Ott Release This Week: अगस्त का पहला हफ्ता काफी खास होने वाला है, क्योंकि इस वीक राखी का फेस्टिवल आने वाला है, जो वीकेंड पर पड़ेगा। ऐसे में बहुत से लोग घर पर रहकर फेस्टिवल के साथ-साथ मूवीज और वेब सीरीज भी एन्जॉय करना चाहेंगे। बता दें कि इस हफ्ते ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस लिस्ट में कौन-कौन से नाम शामिल है।

वेडनेसडे सीजन 2 (Wednesday Season 2)

‘वेडनेसडे’ एक हॉलीवुड सीरीज है, जिसके दूसरे पार्ट का फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहला सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो भी गया है। इसकी कहानी की बात करें, तो यह वेडनेसडे एडम्स की है, जो नेवरमोर एकेडमी में लौटती है। दरअसल, उसे अपनी सबसे अच्छी दोस्त की जान बचानी होती है। ऐसे में अगर आप यह सीरीज देखना चाहते हैं, तो इस वीकेंड इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, क्योंकि यह 6 अगस्त को रिलीज हो गई है।

Bigg Boss 19 Trailer: ‘बिग बॉस’ में इस बार घर वालों की सरकार, शो के ट्रेलर में सलमान खान ने दिए नए सीजन को लेकर कई हिंट

सलाकार (Salakaar)

‘सलाकार’ वेब सीरीज है, जिसमें नवीन कस्तूरिया एक भारतीय जासूस की भूमिका निभाते हुए नजर आ रहे हैं, जो अपने देश की रक्षा के लिए किसी भी हद तक जा सकता है। इस शो में उनके अलावा एक्ट्रेस मौनी रॉय और अभिनेता मुकेश ऋषि अहम रोल में हैं। यह सीरीज भी कल यानी 8 अगस्त को रिलीज हो रही है, जिसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

अरबिया कदली (Arabia Kadali)

वीवी सूर्य कुमार के निर्देशन में बनी सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ‘अरबिया कदली’ एक बेहतरीन फिल्म है, जिसे इस वीकेंड अपनी लिस्ट में शामिल किया जा सकता है। इसमें सत्य देव और आनंदी लीड रोल में नजर आए हैं। इस फिल्म की कहानी की  बात करें, तो यह मछुआरों के इर्द-गिर्द घूमती नजर आती है। इस फिल्म को 8 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आने वाली है।

बिंदिया के बाहुबली (Bindiya Ke Bahubali)

‘बिंदिया के बाहुबली’ शो भी जल्द ही ओटीटी पर दस्तक देने वाला है। इसमें सौरभ शुक्ला और रणवीर शौरी समेत कई कलाकार नजर आने वाले हैं। यह एक डॉर्क गैंगस्टर कॉमेडी सीरीज है, जिसमें दोनों साथ नजर आएंगे। कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ये शो एमएक्स प्लेयर पर 8 अगस्त को आने वाला है।

मुंबई के सी-फेसिंग वाले नॉर्मल से घर में रहता है ‘इंडियन आइडल’ का ये विनर, यहां देखें INSIDE PHOTOS