Ott Release This Week: रक्षा बंधन पर लोगों ने अच्छा वीकेंड एन्जॉय किया था और अब 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर भी वर्किंग लोगों को लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है। दरअसल, 15 अगस्त को शुक्रवार है और इसके बाद उन्हें शनिवार, रविवार की छुट्टी मिल जाएगी। ऐसे में जो फिल्म और सीरीज लवर्स हैं, उनके लिए ये हफ्ता किसी तोहफे से कम नहीं होने वाला है। दरअसल, इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक या दो नहीं, बल्कि कई मूवी और शो आ रहे हैं।

इसमें सस्पेंस थ्रिलर समेत काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इस लॉन्ग वीकेंड पर घर में ही एंजॉय कर रहे हैं और ओटीटी पर किसी अच्छी फिल्म को भी देखना चाहते हैं, तो चलिए आपको बताते हैं उन मूवी और शो के बारे में जो आपका वीकेंड बेहतर बना देंगी। साथ ही स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति भी जगा देंगी।

Box Office Report: बॉक्स ऑफिस पर ‘सैयारा’ की कमाई जारी, जानें ‘सन ऑफ सरदार 2’ और ‘धड़क 2’ की बुधवार की कमाई का हाल

तेहरान

जॉन अब्राहम स्टारर फिल्म ‘तेहरान’ पिछले काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। यह मूवी आज यानी 14 अगस्त को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो गई है। फिल्म की कहानी ईरान-इजरायल हमले पर है। ऐसे में अगर आप देशभक्ति फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो यह आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है। वैसे जॉन लगभग हर 15 अगस्त के मौके पर देशभक्ति जगा देने वाली फिल्म लेकर आते हैं।

सारे जहां से अच्छा

प्रतीक गांधी और सनी हिंदुजा स्टारर फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ भी इस हफ्ते ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। इस मूवी में भारतीय जासूस विष्णु शंकर और आईएसआई एजेंट मुर्तजा मालिक के बारे में दिखाया गया है। फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किसी तोहफे से कम नहीं है। यह मूवी 13 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर आ गई है, लेकिन अगर अभी तक आपने इसे नहीं देखा है, तो अब आप इसे लॉन्ग वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं।

अंधेरा

एक्शन और सस्पेंस थ्रिलर ले अलावा अगर आपको हॉरर जॉनर पसंद है, तो यह मूवी आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला स्टारर साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म ‘अंधेरा’ भी इस वीकेंड से पहले ही ओटीटी पर आ गई है। दर्शक इसे प्राइम वीडियो देख सकते हैं।

कोर्ट कचहरी

जॉली एलएलबी से पहले अगर आप कोर्टरूम ड्रामा पर बनी कोई सीरीज देखना चाहते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह सीरीज आपको फुल ऑन एंटरटेन करते हुए नजर आएगी, जिसे सोनी लिव पर देखा जा सकता है।

सरमा-कूरन

कूरन एक आवारा डॉग और एक सेवानिवृत्त वकील की दिलचस्प कहानी है, जो उस डॉग के पिल्ले की हत्या के ज़िम्मेदार एक अमीर आदमी के खिलाफ न्याय की तलाश में हैं। ऐसे में अगर आप पेट लवर हैं, तो यह मूवी आपको यकीनन पसंद आएगी।

Coolie Review LIVE Updates: सिनेमाघरों में रिलीज हुई रजनीकांत स्टारर ‘कुली’, फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू