OTT Release This Week: सिनेमाघरों में इस समय ‘सैयारा’ का जलवा देखने को मिल रहा है। 13 दिन में इस फिल्म ने 250 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। अब बॉक्स ऑफिस पर इस मूवी को टक्कर देने के लिए दो नई फिल्में आ रही है। पहली ‘सन ऑफ सरदार’ और दूसरी ‘धड़क 2’। ऐसे में बहुत से लोग थिएटर्स का रुख करने वाले हैं। वहीं, काफी लोग घर रहकर भी अपना वीकेंड एन्जॉय करेंगे, तो चलिए उन लोगों के लिए बताते हैं कि इस हफ्ते वह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कौन-कौन सी फिल्म और सीरीज को एन्जॉय कर सकते हैं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’ से लेकर आमिर खान स्टारर ‘सितारे जमीन पर’ तक शामिल है।

हाउसफुल 5 (Housefull 5)

अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे और जैकलीन स्टारर फिल्म ‘हाउसफुल 5’ जून के महीने में दो वर्जन के साथ रिलीज हुई, A और B। इसके दोनों ही वर्जन में अलग-अलग क्रिमिनल दिखाया गया, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। फिल्म ने 183 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। अब यह मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ऐसे में जो भी लोग इसे थिएटर में देखने से चूक गए थे, वो अब इसे घर बैठ कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एन्जॉय कर सकते हैं। यह मूवी 1 अगस्त को प्राइम वीडियो पर आ रही है।  

‘उसे मजे करने दो…’, हैरेसमेंट के आरोपों पर विजय सेतुपति ने दिया जवाब, कहा- ‘कोई फर्क नहीं पड़ता’

सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par)

आमिर खान स्टारर फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने भी जून में ही सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। इस फिल्म में एक्टर के साथ कई स्पेशल लोग भी नजर आए। यह मूवी एक कोच और उन स्पेशल बच्चों के बीच की बॉन्डिंग को दिखाती है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस किया। आमिर ने इस मूवी को ओटीटी पर रिलीज करने से मना कर दिया था और इसकी वजह से उन्होंने करोड़ों की डील भी ठुकरा दी थी। दरअसल, एक्टर का मानना है कि ओटीटी की वजह से बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असर पड़ता है। ऐसे में अब उन्होंने यह मूवी 1 अगस्त को यूट्यूब पर स्ट्रीम करने का फैसला किया है।

बकैती (Bakaiti)

‘बकैती’ एक वेब सीरीज है, जिसमें लोगों को एक ऐसे मिडिल-क्लास परिवार की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो गाजियाबाद में रहता है। पैसों के लिए उन्हें अपने घर का एक रूम किराए पर देना पड़ता है। इसके बाद जो होता है, वह तो आपको सीरीज देखने के बाद ही पता चलेगा। यह सीरीज आपको काफी एंटरटेन करने वाली है, जिसे 1 अगस्त को जी5 पर देखा जा सकता है।

रुद्र गरुड़ पुराण (Rudhra Garuda Purana)

‘रुद्र गरुड़ पुराण’ एक कन्नड़ थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन केएस नंदीश ने किया है। इस फिल्म में ऋषि और प्रियंका लीड रोल में नजर आए थे। इनके अलावा केएस श्रीधर, शिवराज केआर पीट, अविनाश और राम पवन शेट भी कई स्टार्स नजर आए। यह मूवी जनवरी में रिलीज हुई थी और अब यह ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस मूवी को अल्ट्रा प्ले पर देखा जा सकता है।

मार्क्‍ड (Marked)

हिंदी, साउथ के साथ इस लिस्ट में एक अफ्रीकन सीरीज का नाम भी शामिल है। इसकी कहानी एक पूर्व पुलिस अधिकारी के इर्द-गिर्द घूमती हुई नजर आएगी, जिसकी लाइफ तब बदल जाती है, जब उसकी बेटी को एक जानलेवा बीमारी हो जाती है। ऐसे में अगर आप इंग्लिश सीरीज देखने के शौकीन हैं, तो इस अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। यह आज 31 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई है।

‘प्रेमानंद महाराज के खिलाफ…’ दिशा पाटनी की बहन खुशबू ने शेयर किया ऑफिशियल स्टेटमेंट, जानें क्या है मामला