OTT Release This Week: OTT Release This Week: आज के दौर में सिनेमाघरों में फिल्में तो रिलीज होती ही हैं लेकिन अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी कुछ फिल्मों को रिलीज किया जाता है। थिएटर्स में फिल्म रिलीज होने के बाद ओटीटी पर रिलीज की ही जाती है लेकिन कुछ फिल्मों को डायरेक्ट ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है।
ओटीटी पर हर हफ्ते दर्शकों को नए कंटेंट का इंतजार रहता है, वेब सीरीज हो या फिल्में दर्शक हमेशा जानना चाहते हैं, इस हफ्ते उन्हें ओटीटी पर क्या-क्या नया देखने को मिलेगा। तो आपको बता दें कि इस हफ्ते ओटीटी पर अलग- अलग जॉनर की वेब स्टोरीज और फिल्में रिलीज नेटफ्लिक्स, जी5, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा सहित कई ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही हैं।
पिछले हफ्ते जहां असुर 2, स्कूप और मुंबईकर जैसे कंटेंट ने ओटीटी पर हलचल मचाई। वहीं अब इस सप्ताह भी कुछ बहुप्रतीक्षित टाइटल आ रहे हैं। जिनमें शाहिद कपूर की ‘ब्लडी डैडी’ से लेकर ‘अवतार 2’ तक शामिल हैं। तो चलिए आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली सभी ओटीटी फिल्मों की लिस्ट बताते हैं।
ब्लडी डैडी
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में शाहिद कपूर, संजय कपूर और डायना पेंटी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म जियो सिनेमा पर 9 जून को रिलीज हो रही है।
नेवर हैव आई एवर सीजन 4
नेटफ्लिक्स पर 8 जून को नेवर हैव आई एवर सीजन 4 रिलीज होगी। इसमें जरीन लेविसन, ऋचा मूरजानी, रमोना यंग और ली रोड्रिग्ज अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
सर्वम शक्ति मयम
वेब सीरीज ‘सर्वम शक्ति मयम’, एक नास्तिक लेखक और एक अजीब से परिवार की कहानी लेकर आ रही है. इस सीरीज में प्रिया मणि, समीर सोनी, संजय सूरी, अश्लेषा ठाकुर, सुब्बाराजू और अभय सिम्हा रेड्डी प्रमुख भूमिकाओं नजर आएंगे। इसे 7 जून से जी5 पर देखा जा सकेगा।
अवतार 2
7 जून को डिज्नी+ हॉटस्टार पर अवतार: द वे ऑफ वॉटर रिलीज होगी। साल 2009 में रिलीज हुई फिल्म अवतार का सीक्वल है जो कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई थी।
यूपी 65
निखिल सचान की किताब यूपी 65 पर आधारित वेब सीरीज ‘यूपी 65′ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के छात्रों की कहानी को दिखाती है। इसे जियो सिनेमा पर 8 जून को रिलीज किया जा रहा है।
अर्नोल्ड
9 जून को नेटफ्लिक्स पर अर्नोल्ड एक तीन भागों वाली डॉक्यूमेंट्री सीरीज है। इसमें अर्नोल्ड श्वार्जनेगर की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से दिखाए जाएंगे जो आपको पसंद आएगा।
