मनोरंजन के मामले में ओटीटी प्लेटफॉर्म मौजूदा समय में लोगों की पहली पसंद बन चुके हैं। ओटीटी का बढ़ता हुआ क्रेज देखते हुए मेकर्स भी नए-नए तरह के आइडिया और अलग-अलग कहानियों को सामने ला रहे हैं। सिनेमाघरों के बाद बड़ी से बड़ी फिल्में भी तुरंत ओटीटी पर उपलब्ध होती हैं।

सितंबर के इस हफ्ते में आपको एंटरटेनमेंट का पूरा डोज मिलेगा। ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे ज़ी5, नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम और डिज़नी हॉटस्टार पर कई वेब सीरीज रिलीज होने जा रहे हैं। जिनमें एक्शन, ड्रामा, सस्पेंस और कॉमेडी सब देखने को मिलेगा। ऐसे में हम आप के लिए सितंबर के इस हफ्ते रिलीज होने जा रहीं वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए हैं।

शिक्षा मंडल

मध्य प्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की सच्ची घटना पर आधारित सीरीज शिक्षा मंडल 15 सिंतबर को रिलीज होगी। इस सीरीज में गौहर खान के अलावा गुलशन देवैया और पवन राज मल्होत्रा नजर आएंगे। इसे एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम किया जाएगा। इस सीरीज में गौहर खान भी अलग अंदाज में नजर आएंगी। आपको बताते चलें कि, मध्य प्रदेश में व्यापम घोटाला काफी चर्चा में आया था, जिसमें शिक्षा माफियाओं ने मेडिकल इंट्रेंस एग्जाम में फर्जी कैंडिडेट्स बैठाकर, कई बच्चों को एडमिशन दिलावाए थे।

जोगी

हाल ही में एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की फिल्म जोगी का धमाकेदार ट्रेलर सामने आया है। दिलजीत दोसांझ,अमायरा दस्तूर, कुमुद मिश्रा और जीशान अयूब के लीड रोल में नजर आएंगे। यह फिल्म 1984 में हुए दंगों पर आधारित है। यह फिल्म 16 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है।

एक विलेन रिटर्न्स

29 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म एक विलेन रिटर्न्स बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई। दिशा पाटनी, जॉन अब्राहिम, अर्जुन कपूर और तारा सुतारिया स्टारर यह फिल्म थिएटर में कुछ खास नहीं पाई। ऐसे में अह मेकर्स ने इस फिल्म को ओटीटी ने रिलीज करने का फैसला किया है। अगर आप अभी तक ये फिल्म नहीं देख पाए हैं अब इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं।

दहन

टिस्का चोपड़ा की आने वाली सीरीज दहन-राकन का रहस्य 16 सितंबर को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज में टिस्का चोपड़ा और सौरभ शुक्ला मुख्य किरदारों में हैं। इसकी कहानी में टिस्‍का चोपड़ा के साथ राजेश तैलंग, मुकेश तिवारी, सौरभ शुक्ला, अंकुर नैयर, रोहन जोशी, लहर खान जैसे दिग्‍गज दमदार अदाकारी करते हुए नजर आएंगे।