आज के यूथ को रोमांटिक फिल्मों से ज्यादा वेब क्राइम और थ्रिलर पर आ रहा है। खासकर ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली वेब सीरीज की लोकप्रियता इन दिनों अधिक बढ़ गई है। दर्शकों को सच्ची घटना या राजनीति पर आधारित फिल्में और वेब सीरीज काफी पंसद आती हैं। साल 2019 में आई दिल्ली में हुए निर्भया कांड पर आधारित दिल्ली क्राइम वेब सीरीज का दूसरा भाग भी आ चुका है, जो इसी हफ्ते रिलीज हो रहा है। इसके अलावा हुमा कुरैशी की सिरीज महारानी का भी पार्ट-2 आ रहा है। हम आपको इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज के बारे में बताने जा रहे हैं।

दिल्ली क्राइम-2 (Delhi Crime-2)
दिल्ली में साल 2012 में हुए निर्भया कांड पर आधारित क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘दिल्ली क्राइम’ का दूसरा सीजन इसी हफ्ते 26 अगस्त को रिलीज हो रहा है। इस वेब सीरीज में शेफाली शाह डीसीपी वर्तिका चतुर्वेदी के किरदार में नजर आने वाली हैं। इसके पहले सीजन में भी शेफाली ने डीसीपी वर्तिका की ही भूमिका निभाई थी। बता दे कि ये वेब सीरीज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होगी।

महारानी 2 (Maharani-2)
हुमा कुरैशी स्टारर पॉलिटिकल व क्राइम वेब सीरीज इसी हफ्ते 25 अगस्त को सोनी लिव (Sony Liv) पर रिलीज होने वाली है। इसमें न केवल हार्ड कोर राजनीति बल्कि जुर्म भी दिखाया जाएगा। इस वेब सीरीज को रवींद्र गौतम ने डायरेक्ट किया है। महारानी के पहले सीजन को दर्शकों ने काफी पसंद किया था, इसका पहला सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था।

क्रिमिनल जस्टिस 3 (Criminal Justice-3)
पंकज त्रिपाठी के फैंस के लिए क्रिमिनल जस्टिस का तीसरा सीजन आ रहा है। इसके पहले दो सीजन को दर्शकों ने पसंद किया। ये वेब सीरीज सच्चाई का पता लगाने को लेकर है, इस सीजन में भी बड़े सच का पर्दाफाश होगा। 26 अगस्त को ये वेब सीरीज डिज्नी हॉटस्टार (Disney Hotstar) पर रिलीज होगी।

प्लीज फाइंड अटैच्ड-3 (Please Find Attached-3)
क्राइम के अलावा इस हफ्ते ओटीटी पर रोमांस का तड़का भी लगने वाला है। प्लीज फाइंड अटैच्ड का तीसरा सीजन भी ओटीटी पर जल्द स्ट्रीम होगा। बस दो दिन बाज यानी 24 अगस्त को इसका तीसरा सीजन अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज होगा।