OTT Release This Week: सिनेमाघरों में इस समय अहान पांडे की रोमांटिक फिल्म ‘सैयारा’ ने कब्जा किया हुआ है। दर्शकों को यह मूवी काफी पसंद आ रही है और इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनकी फिल्म वीकडे में भी सॉलिड कलेक्शन कर रही है। अब वीकेंड आने वाला है, ऐसे में इसकी कमाई में और भी उछाल देखने को मिल सकता है, क्योंकि ज्यादातर लोग थिएटर की तरफ रुख कर सकते हैं।

वहीं, अगर आप सिनेमाघरों में ना जाकर घर पर ही अपना वीकेंड प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको उन मूवीज और वेब सीरीज के बारे में बताते हैं, जो इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली हैं और कुछ हो चुकी हैं। इसमें सिर्फ रोमांटिक ही नहीं, बल्कि एक्शन, थ्रिलर समेत कई जॉनर शामिल हैं।

‘मेरी तरफ झुके और…’, कास्टिंग काउच के चलते बॉलीवुड छोड़ना चाहती थीं सुरवीन चावला, बोलीं- यहां इसके लिए नहीं आई

द सोसाइटी (The Society)

स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी का रियलिटी शो ‘द सोसायटी’ 21 जुलाई से जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गया है, जिसमें 25 कंटेस्टेंट्स ने हिस्सा लिया। इस शो की थीम ऐसी है, जिसमें 200 घंटे तक 25 कंटेस्टेंट कैद रहेंगे और उन्हें उसमें सर्वाइव करना होगा। यह शो लोगों को ‘स्क्विड गेम’ की याद जरूर दिला देगा।

रोंथ (Ronth)

दिलीश पोथन और रोशन मैथ्यू स्टारर फिल्म ‘रोंथ’ इस वीक ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। यह एक मलयालम मूवी है, जिसकी कहानी एक सब इंस्पेक्टर और एक नए कॉन्स्टेबल के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

मंडला मर्डर्स (Mandala Murders)

वाणी कपूर, सुरवीन चावला, श्रिया पिलगांवकर, सिद्धांत कपूर, राहुल बग्गा, वैभव राज गुप्ता और मोनिका चौधरी स्टारर मर्डर मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ‘मंडला मर्डर्स’ इस समय काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म का निर्देशन गोपी पुथरण और मनन रावत ने किया है। इस मूवी की कहानी रहस्यमयी शहर चरंदासपुर पर आधारित है, जो दो डिटेक्टिव्स के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

सरज़मीं (Sarzameen)

‘नादानियां’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अब अपनी नई मूवी ‘सरज़मीं’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर का एक अलग ही अंदाज देखने को मिलने वाला है। मूवी में उनके साथ साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमार, एक्ट्रेस काजोल समेत कई सेलेब्स दिखाई देने वाले हैं। उनकी यह मूवी 25 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

रंगीन (Rangeen)

शीबा चड्ढा, राजश्री देशपांडे, विनीत कुमार और तारुक रैना स्टारर वेब सीरीज भी इस शुक्रवार यानी 25 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक देने वाली है। सीरीज की कहानी एक पति-पत्नी के इर्द-गिर्द घूमते हुए नजर आएगी, जिसे पता चलता है कि उसकी वाइफ ने उसके साथ विश्वासघात किया। ऐसे में वह क्या करता है, ये देखने के लिए आपको सीरीज देखनी होगी, जो प्राइम वीडियो पर आने वाली है।

LIVE: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने ‘तन्वी द ग्रेट’ को दिल्ली में किया टैक्स फ्री, बोलीं- ऐसी मूवीज को बढ़ावा देने के लिए कमिटेड