OTT Release This Week: जनवरी का पहला हफ्ता काफी शानदार रहा। फर्स्ट वीक में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब सीरीज रिलीज हुईं, जिसे लोगों ने काफी एन्जॉय किया। अब इसके दूसरे हफ्ते की शुरुआत हो गई है। ऐसे में इस वीक भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट की बिल्कुल भी कमी नहीं रहने वाली है। इस बार ओटीटी पर एक्शन, ड्रामा, कॉमेडी का भरपूर डोज मिलेगा, तो चलिए जानते हैं कि नए वीक में कौन-कौन सी फिल्में और शो आने वाले हैं।
बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी (Bank Of Bhagyalakshmi)
‘बैंक ऑफ भाग्यलक्ष्मी’ साउथ मूवी है, जिसे अभिषेक मंजुनाथ ने डायरेक्ट किया है। यह एक क्राइम कॉमेडी थ्रिलर फिल्म है, जिसमें दीक्षित शेट्टी और बृंदा आचार्य लीड रोल में नजर आए हैं। फिल्म की कहानी की बात करें, तो यह डकैती के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें कुछ दोस्त मिलकर एक बैंक लूटने का प्लान बनाते हैं। आगे क्या होगा यह तो आपको फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। बता दें कि यह मूवी आज 12 जनवरी को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है।
तस्करी- द स्मगलर्स वेब (Taskaree: The Smuggler Web)
लिस्ट में अगला नाम इमरान हाशमी की मोस्ट अवेटेड सीरीज ‘तस्करी- द स्मगलर्स वेब’ का है। ये भी एक क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, जो कस्टम ऑफिसर की लाइफ को दिखाती है। इसमें इमरान के साथ शरद केलकर, अमृता खानविलकर, नंदिश सिंह संधू, अनुराग सिन्हा समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। यह सीरीज मकर संक्रांति वाले दिन यानी 14 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आ रही है।
भा भा बा (Bha Bha Ba)
दिलीप और मोहनलाल स्टारर फिल्म ‘भा भा बा’ थिएटर के बाद ओटीटी पर दस्तक देने जा रही है। इस मूवी में उनके साथ विनीत श्रीनिवासन, ध्यान श्रीनिवासन, रेडिन किंग्सले समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। यह मूवी 16 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
मस्ती 4 (Mastiii 4)
बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी स्टारर फिल्म ‘मस्ती 4’ को लोगों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। यह ‘मस्ती’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है, जो अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस मूवी को 16 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।
120 बहादुर (120 Bahadur)
इस लिस्ट में आखिरी नाम फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘120 बहादुर’ का है। रजनीश घई के निर्देशन में बनी इस फिल्म में मेजर शैतान सिंह भाटी की कहानी दिखाई गई है, जो भारत-चीन वॉर के दौरान अहम भूमिका निभाते हैं। ये फिल्म 16 जनवरी 2026 को प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
