OTT Releases This Week: जनवरी का दूसरा हफ्ता फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं होने वाला है। इस हफ्ते में हॉलीवुड, बॉलीवुड और बेहतरीन वेब सीरीज एक साथ रिलीज होने वाली हैं, जिन्हें आप घर बैठे आसानी से देख सकते हैं। ऐसे में चलिए जानते हैं कि कौन सी मूवी और शो डिजिटल प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते दस्तक देने के लिए तैयार हैं।
शार्क टैंक इंडिया 4 (Shark Tank India 4)
तीन सीजन हिट होने के बाद अब शार्क टैंक इंडिया का चौथा सीजन आज यानी 6 जनवरी से शुरू होने वाला है, अमन गुप्ता और अनुपम मित्तल के साथ ‘शार्क’ पैनल में दर्शकों को कई नए शार्क भी दिखाई देने वाले हैं। इसमें से एक स्नैपडील के को-फाउंडर और सीईओ कुणाल बहल भी शामिल हैं। ये शो दर्शक डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर रात 8 बजे वीक डे पर देख सकते हैं।
ब्लैक वॉरंट (Black Warrant)
‘ब्लैक वॉरंट’ एक नई सीरीज है, जिसका ट्रेलर हाल ही में जारी किया गया था। इस सीरीज में जहान कपूर दिखाई देने वाले हैं और उनके साथ राहुल भट्ट, परमवीर सिंह चीमा, अनुराग ठाकुर, सिद्धांत गुप्ता और राजश्री देशपांडे समेत कई स्टार्स नजर आएंगे। विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी यह सीरीज तिहाड़ जेल के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देने वाली हैं, जिसे दर्शक 10 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।
द साबरमती रिपोर्ट (The Sabarmati Report)
विक्रांत मैसी स्टारर फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ बीते साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये मूवी गोधरा कांड की कहानी दिखाती है, जिसे काफी माउथ पब्लिसिटी मिली थी। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। अब यह मूवी 10 जनवरी को जी5 पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में देखना होगा कि लोग इसे वहां पर कितना पसंद करते हैं।
गूज़बंप्स: द वैनिशिंग (Goosebumps: The Vanishing)
डेविड श्विमर स्टारर हॉरर सीरीज अपनी दूसरी किस्त के साथ वापसी के लिए तैयार है। यह डेविड श्विमर द्वारा अभिनीत एंथनी ब्रूअर पर आधारित है। जो एक वनस्पति विज्ञान के प्रोफेसर हैं और अपने पास्ट से जूझ रहे हैं। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर 10 जनवरी को देखा जा सकता है।
ऐड विटम (Ad Vitam)
गिलौम कैनेट, स्टीफन कैलार्ड और नासिम लायस स्टारर यह थ्रिलर शो में दर्शकों को ड्रामा, एक्शन भरपूर काफी कुछ देखने को मिलने वाला है। इसमें GIGN के पूर्व सदस्य फ्रैंक लाजरेव को अपने अतीत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जब उनकी पत्नी का हथियारबंद लोगों के एक गुप्त गिरोह द्वारा अपहरण कर लिया जाता है। इसे नेटफ्लिक्स पर 10 जनवरी को देखा जा सकता है।