OTT Releases This Week: नवंबर का पहला हफ्ता फिल्म और वेब सीरीज लवर्स के लिए काफी अच्छा रहा, क्योंकि लास्ट वीक ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुई थीं। इसमें ‘महारानी सीजन 4’ से लेकर ‘बारामूला’ तक कई नाम शामिल रहे थे, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।
अब बहुत से लोग यह जानने के लिए उत्सुक हैं कि इस महीने के दूसरे वीक में उन्हें क्या देखने को मिलने वाला है। बता दें कि ये वीक सस्पेंस, क्राइम और थ्रिलर से भरपूर होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते ‘दिल्ली क्राइम 3’ से ‘अविहितम’ तक एक से बढ़कर एक फिल्म और सीरीज आने वाली हैं, चलिए जानते हैं उनके बारे में।
दिल्ली क्राइम सीजन 3 (Delhi Crime Season 3)
दो सीजन हिट होने के बाद अब ‘दिल्ली क्राइम’ के मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आने वाले हैं। शेफाली शाह की मोस्ट अवेटेड इस सीरीज को देखने के लिए लोग काफी उत्साहित हैं। इसमें उन्होंने डीआईजी वर्तिका चतुर्वेदी का किरदार निभाया है।
बता दें कि इसकी कहानी मानव तस्करी के विशाल नेटवर्क का पर्दाफाश करने के इर्द-गिर्द घूमती है। इसे 13 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
अविहितम (Avihitham)
हिंदी के साथ-साथ इस हफ्ते साउथ की भी जबरदस्त फिल्में देखने को मिलेंगी। इसमें एक नाम मलयालम मूवी ‘अविहितम’ का है, जिसकी कहानी केरल के पास एक गांव की है। फिल्म में एक शख्स अपने दोस्तों के साथ घूमने के बाद जब घर लौटता है, तो उसके साथ कुछ ऐसा होता है, जिसे देख आप चौंक जाएंगे। यह मूवी 14 नवंबर को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।
दशावतार (Dashavatar)
लिस्ट में अगला नाम सुबोध खानोलकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दशावतार’ का है, जो एक मराठी सस्पेंस थ्रिलर है। इसमें दिलीप प्रभावलकर, भरत जाधव और महेश मांजरेकर समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं और इसे 14 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘मुझे लगा मेरा करियर खत्म’, जब फरहान अख्तर की वजह से फिसलकर गिर गई थीं श्रीदेवी, सेट पर हो गया था सन्नाटा
जॉली एलएलबी 3 (Jolly LLB 3)
अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब यह कोर्ट रूम ड्रामा फिल्म ओटीटी पर आने के लिए तैयार है, जिसे 14 नवंबर को एक नहीं, बल्कि दो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
इंस्पेक्शन बंगला (Inspection Bungalow)
‘इंस्पेक्शन बंगला’ एक सीरीज है, जिसमें दर्शकों को हॉरर, सस्पेंस के साथ कॉमेडी का तड़का भी मिलने वाला है। कहानी की बात करें, तो यह एक साधारण सब-इंस्पेक्टर शबरीश वर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे अपने पुलिस स्टेशन को सरकारी बंगले में शिफ्ट करने का काम मिलता है। इसे भी 14 नवंबर को जी5 पर देखा जा सकता है।
निशांची (Nishaanchi)
अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी इस मूवी में ऐश्वर्या ठाकरे, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब और विनीत कुमार सिंह समेत कई स्टार्स नजर आए थे। फिल्म को पहले थिएटर्स में रिलीज किया गया था, जहां यह लगभग फ्लॉप साबित हुई। अब यह मूवी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है और इसे 14 नवंबर को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
