OTT Release This Weekend: जुलाई के दूसरे हफ्ते में सिनेमाघरों में दो फिल्में एक साथ रिलीज होने वाली है। पहली राजकुमार राव और मानुषी स्टारर ‘माल‍िक’, दूसरी विक्रांत मैसी के साथ शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, जिन्हें थिएटर्स में देखने के लिए कुछ लोग बेताब हैं। वहीं, कुछ दर्शक ऐसे भी हैं, जो घर बैठ कर ओटीटी पर फिल्में और सीरीज देखना चाहते हैं। ऐसे में चलिए आपको उन नई मूवीज और शो के बारे में बताते हैं, जो इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे रहे हैं। इस लिस्ट में आर माधवन की ‘आप जैसा कोई’ से लेकर गांव की सादगी भरी कहानी ‘मिट्टी’ तक शामिल है।

मिट्टी (Mitti)

गांवों की लाइफ पर कई फिल्में और वेब सीरीज बनी हुई हैं। अब इस लिस्ट में एक और सीरीज शामिल हो गई है। इश्वाक सिंह, श्रुति शर्मा, दीक्षा जुनेजा, अल्का अमीन और योगेन्द्र टिकू स्टारर सीरीज ‘मिट्टी: एक नई पहचान’ अब डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आज यानी 10 जुलाई को स्ट्रीम हो गई है। इसकी कहानी की बात करें, तो इसमें देखने को मिलेगा कि कैसे राघव की लाइफ तब बदल जाती है जब वह शहर से गांव की तरफ लौटता है। इस सीरीज को एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।

LIVE: एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी के बर्थडे सेलिब्रेशन में शामिल हुए सलमान खान, एक्ट्रेस संग दिए पोज

आप जैसा कोई (Aap Jaisa Koi)

सिनेमाघरों के बाद आर माधवन इस बार दर्शकों को ओटीटी पर नजर आने वाले हैं। उनकी फिल्म ‘आप जैसा कोई’ पिछले काफी समय से चर्चा में है, जिसमें वह एक्ट्रेस फातिमा सना शेख के साथ नजर आने वाले हैं। इस मूवी में अगर 42 साल के एक संस्कृत टीचर श्रीरेणु त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं, जिनके परिवार वाले उसकी शादी करवाना चाहते हैं। इसके बाद उनकी लाइफ में टीचर मधु की एंट्री होती है। इन दोनों की स्टोरी आपको इस मूवी में देखने को मिलेगी। यह मूवी 11 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

नारिवेट्टा (Narivetta)

इस बार ओटीटी पर हिंदी के साथ साउथ का भी तड़का दर्शकों को देखने को मिलने वाला है। टोविनो थॉमस की दमदार मलयालम एक्‍शन ड्रामा फिल्म ‘नारिवेट्टा’ मई के महीने में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह मूवी 11 जुलाई को ओटीटी पर आने वाली है। ऐसे में अगर आप उस समय इस फिल्म को देखने से चूक गए थे, तो अब इसे सोनिलिव पर देख सकते हैं। इसमें दर्शकों को एक सीआरपीएफ कांस्टेबल पीटर वर्गीज की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो मुथांगा आदिवासी विरोध प्रदर्शनों के बीच में खुद को उलझा हुआ पाता है।

मूनवॉक (Moonwalk)

‘मूनवॉक’ भी मलयालम मूवी है, जो 80 के दशक में केरल की कहानी बताती है। बता दें कि यह मूवी माइकल जैक्सन की युवाओं में मूनवॉक के लिए प्रेरणा पर आधारित और सच्ची घटनाओं पर बनी है। यह मूवी 8 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है।

‘एक दिन मैं भी…’ 59 साल की उम्र में शादी करने जा रहे सलमान खान? जीजा के जन्मदिन पर दिया हिंट