जुलाई का महीना अपने अंतिम पड़ाव की ओर है। इस महीने की शुरुआत में ही कई बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखने के लिए मिली हैं। ऐसे में अगर आप वेब सीरीज और फिल्मों के शौकीन हैं ऊपर से थिएटर जाने का भी मूड नहीं है तो इस वीकेंड ओटीटी के जरिए अपना मूड घर में ही सेट कर लीजिए। जुलाई का तीसरा हफ्ता डबल धमाकेदार साबित होने वाला है। इस हफ्ते दर्शकों को कई बेहतरीन वेब सीरीज और फिल्में देखने के लिए मिलने वाली है। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि ओटीटी पर कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।

‘कुंग फू पांडा 4’

अगर आप एनिमेटेड फिल्म के दीवाने हैं तो इस हफ्ते आपको ‘कुंग फू पांडा 4’ ओटीटी पर देखने के लिए मिलने वाली है। ये पो पर केंद्रित है, जिसे एक नए योद्धा को प्रशिक्षित करना है। फिल्म में जैक ब्लैक, इयान मैकशेन, डस्टिन हॉफमैन, जेम्स होंग, ब्रायन क्रैन्स्टन, अक्वाफिना, के हुई क्वान, रोनी चियेंग, लोरी टैन चिन और वियोला डेविस जैसे कलाकार हैं। इसे जियो सिनेमा से 15 जुलाई को रिलीज कर दिया गया है।

‘आडुजीविथम: द गोट लाइफ’

वहीं, इस हफ्ते साउथ फिल्म का भी बोलबाला देखने के लिए मिलने वाला है। पृथ्वीराज सुकुमारन की बहुचर्चित फिल्म ‘आडुजीविथम: द गोट लाइफ’ को रिलीज किया जाएगा। इसे 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म सच्ची घटना से प्रेरित है। ये बेन्यामिन के इसी नाम के समीक्षकों द्वारा प्रशंसित उपन्यास पर आधारित है।

‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’

अमृत राज गुप्ता और पुनीत कृष्णा के निर्देशन में बनी ‘त्रिभुवन मिश्रा सीए टॉपर’ को 18 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को दिखाया गया है, जो सीए है मगर उसे कुछ काम अपनी मर्जी के खिलाफ करने पड़ते हैं। सीरीज के कलाकारों में मानव कौल, तिलोत्तमा शोम, श्वेता बसु प्रसाद, शुभ्रज्योति बारात, फैसल मलिक, जितिन गुलाटी, अशोक पाठक, नैना सरीन, सुमित गुलाटी, यामिनी दास, नरेश गोसाईं जैसे कलाकार अहम रोल में हैं।

‘हरोम हारा’

साउथ एक्टर सुधीर बाबू स्टारर फिल्म ‘हरोम हारा’ को 18 जुलाई को ईटीवी विन पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें एक ऐसे व्यक्ति की कहानी कि दिखाया गया है, जो अवैध हथियारों के व्यापर में कदम रखा है और एक गैंगस्टर बन जाता है। इसमें जबरदस्त एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है।

‘स्वीट होम सीजन 3’

सॉन्ग कांग, ली जिन-वूक और ली सी-यंग स्टारर वेब सीरीज ‘स्वीट होम सीजन 3’ को 19 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। इसमें दोनों एक्टर्स के अलावा गो मिन-सी, पार्क ग्यू-यंग, ली डो-ह्यून और किम नाम-ही अहम रोल में हैं। इसकी कहानी चा ह्यून-सू के इर्द-गिर्द घूमती है, जो एक अप्रत्याशित त्रासदी का सामना करने के बाद अपना घर छोड़ देता है और एक अपार्टमेंट में चला जाता है। जब राक्षस दिखाई देने लगते हैं और लोगों पर हमला करने लगते हैं।