कोरोना वायरस महामारी के कारण एक तरफ जहां सिनेमाघरों में फिल्मों का रिलीज होना और दर्शकों का जाना बंद हुआ है तो वहीं दूसरी ओर ओटीटी पर दर्शकों की संख्या में तेजी से उछाल आया है। फिल्में हों या वेबसीरीज, दोनों को लेकर ओटीटी पर दर्शकों में अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। साल 2020 व 21 की तरह इस साल भी थिएटर्स अभी तक बंद हैं, ऐसे में कई फिल्मों को ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है। जनवरी माह में डिजनी प्लस हॉटस्टार, एमेजॉन व नेटफ्लिक्स पर ‘ये काली-काली आंखें’, ‘कौन बनेगी शिखरवती’ और ‘रंजिश ही सही’ जैसी फिल्में व सीरीज रिलीज हुई थीं।

लेकिन खास बात तो यह है कि फरवरी में भी दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई मनोरंजक फिल्में व वेब-सीरीज देखने को मिलेंगी। इसमें दीपिका पादुकोण की ‘गहराइयां’ से लेकर तापसी पन्नू की ‘लूप लपेटा’ फिल्म शामिल है। इसके अलावा कई हॉलीवुड फिल्में भी फरवरी में ओटीटी पर धमाल मचाती नजर आएंगी।

द ग्रेट इंडियन मर्डर (4 फरवरी)
प्रतीक गांधी और ऋचा चड्ढा स्टारर ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ मर्डर मिस्ट्री वेब-सीरीज है जो कि विकास स्वरूप की सबसे ज्यादा बिकने वाली किताब ‘सिक्स सस्पेक्ट’ पर आधारित है। इस फिल्म में ऋचा चड्ढा और प्रतीक गांधी डिटेक्टिव की भूमिका अदा करते नजर आएंगे।

गहराइयां (11 फरवरी)
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी फिल्म ‘गहराइयां’ में एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण, सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे मुख्य भूमिका अदा करती नजर आएंगी। यह फिल्म उलझे हुए मॉडर्न रिश्तों पर आधारित है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसमें दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी की केमिस्ट्री देखने लायक थी। वहीं अनन्या पांडे ने भी अपने अंदाज से दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है।

लूप लपेटा (4 फरवरी)
आकाश भाटिया के निर्देशन में तैयार हुई ताहिर राज भसीन और तापसी पन्नू की यह फिल्म 1998 में बनी थ्रिलर फिल्म ‘रन लोला रन’ की रीमेक है। फिल्म की कहानी एक लड़की के बारे में है, जिसे अपने बॉयफ्रेंड को बचाने के लिए 20 मिनट में ढेर सारे पैसों का इंतेजाम करने की जरूरत होती है।

आय वॉन्ट यू बैक (11 फरवरी)
यह फिल्म दो ऐसे लोगों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनका हाल ही में ब्रेकअप हुआ है। वे अपने पिछले रिश्ते से उब नहीं पाते हैं, ऐसे में वह किसी भी कीमत पर अपने एक्स के पास दोबारा जाने का फैसला करते हैं। इस फिल्म को जेसन ओरले ने डायरेक्ट किया है।