OTT Release This Week: जनवरी का ये महीना मनोरंजन के लिहाज से काफी बेहतर जा रहा है। 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई Pathan तो ब्लॉकबस्टर जा ही रही है, लेकिन ओटीटी पर भी मनोंरजन का भरपूर तड़का लग रहा है। इस महीने ओटीटी पर कई अच्छी वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम हुईं। महीने खत्म होते-होते भी एंटरटेनमेंट में कोई कमी नहीं रहने वाली है। आयुष्मान खुराना की ‘An Action Hero’ से लेकर Saturday Nights तक इस महीने के अंत में ओटीटी पर स्ट्रीम हो रही है। हम आपको ऐसी कुछ वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आप देख सकते हैं।
1.सैटरडे नाइट/SATURDAY NIGHT
सैटरडे नाइट फिल्म पक्की दोस्ती पर आधारित है। जिन लोगों ने ये फिल्म नहीं देखी वह 27 जनवरी यानी आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर देख सकते हैं। ये कहानी ऐसे चार दोस्तों की है, जो कई सालों से एक दूसरे से नहीं मिले। वह मिलने का प्लान करते हैं और अपनी दोस्ती को फिर से जीते हैं। इसकी कहानी नवीन भास्कर द्वारा लिखी गई है। ये एक ड्रामा कॉमेडी है। जिसे रोशेन एंड्रयू ने डायरेक्ट किया है।
2.एन एक्शन हीरो/AN ACTION HERO
आयुष्मान खुराना की ये फिल्म 27 जनवरी यानी आज नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में आयुष्मान का नाम मानव दिखाया गया है, जो फिल्म के शूट के लिए हरियाणा जाता है और वहां गलती से वह विकी नाम के लड़के को मार देता है। इसमें जयदीप अहलावत नेगेटिव रोल में दिखाए गए हैं और वह विकी के भाई हैं। मानव खुद को बचाने के लिए विदेश भाग जाता है और विकी का भाई वहां भी पहुंच जाता है। कहानी दोनों के इर्द गिर्द घूमती है।
3.रांगी/RAANGI
रागी एक पत्रकार की कहानी है, जिसका नाम थाईयाल नयागी है। वह एक कहानी पर रिसर्च करते हुए साजिश का पता लगाती है। इसकी कहानी एआर मुरुगादॉस ने लिखी है, जिसका डायरेक्शन एम.सरवनन ने किया है। यह एक एक्शन थ्रिलर है, जो महिलाओं पर को लेकर बनाई गई है। इसमें तृषा कृष्णन, अनासवारा राजन और बेकजोड अब्दुमलिकोव मुख्य किरदार में हैं। ये 29 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।
4.यू पीपल/YOU PEOPLE
यू पीपल नाम की ये फिल्म एक रोम-कॉम है। जिसमें एक युवा जोड़ा सामाजिक मानदंडों के साथ संघर्ष करता है। दोनों के परिवार के बीच बहुत अंतर है, जिसके कारण ये फिल्म और भी मजेदार बन जाती है। परिवारों के बीच मजेदार विवाद देखना काफी आनंददायक है। ये फिल्म 27 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।
5.एटीन पेजेज/18 PAGES
ये एक नोवल पर आधारित है, जिसका हीरो सिद्धू है। वह एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है, जो नंदिनी नाम की एक युवा महिला की एक किताब की खोज करता है। जब वह किताब पढ़ता है तो नंदिनी के प्यार में पढ़ जाता है और उसे ढूंढने लगता है। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसे पालनती सूर्य प्रताप ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में निखिल सिद्धार्थ, अनुपमा परमेस्वरन, पोसानी कृष्णा मुरली मूख्य किरदार में हैं। ये 27 जनवरी को AHA पर स्ट्रीम हो गई है।