OTT Release This Week: मार्च की शुरुआत में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद किया। इसमें इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ से लेकर कई मूवी-सीरीज शामिल थीं। अब इस महीने का दूसरा वीक और भी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस हफ्ते होली का लॉन्ग वीकेंड मिलने वाला है और साथ ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस वीक ओटीटी पर क्या-क्या आने वाला है।

बी हैप्पी (Be Happy)

अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा स्टारर फिल्म ‘बी हैप्पी’ भी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी में अभिनेता ने शिव रस्तोगी का किरदार निभाया है और इनायत ने उनकी बेटी धारा की भूमिका निभाई है। मूवी में अभिषेक एक सिंगल फादर हैं, जो अपनी बेटी के सपनों को पूरा करने की हर कोशिश करता है। बाप-बेटी की ये खूबसूरत स्टोरी 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर देखने को मिलने वाली है।

CineGram: 92 साल पहले देविका रानी ने दिया था स्क्रीन पर सबसे लंबा लिप किस? जानें ‘4 मिनट के किसिंग सीन’ का सच

एजेंट (Agent)

‘एजेंट’ एक तेलुगु स्पाई थ्रिलर फिल्म है, जिसमें अखिल अक्किनेनी, साक्षी वैद्य, ममूटी, डिनो मोरिया और वरलक्ष्मी सरथकुमार समेत कई कलाकार दिखाई दिए हैं। इस फिल्म की कहानी एक ऐसे जासूस की है, जो खतरनाक आतंकवादी संगठन की सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर निकलता है। सुरेंद्र रेड्डी द्वारा निर्देशित ये मूवी 13 मार्च को सोनी लिव पर स्ट्रीम होने वाली है, जिसमें दर्शकों को होली की छुट्टियों में एक्शन और सस्पेंस का भरपूर डोज देखने को मिलने वाला है।

वनवास (Vanvaas)

नाना पाटेकर और उत्कर्ष शर्मा स्टारर फिल्म ‘वनवास’ बीते साल दिसंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म में देखने को मिलता है कि कैसे बच्चे अपने ही बुजुर्ग पिता को छोड़ कर चले जाते हैं। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तो कुछ खास नहीं किया था, लेकिन इसे माउथ पब्लिसिटी काफी मिली थी। ये मूवी अब 14 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो सकती है।

द वील ऑफ टाइम सीजन 3 (The Wheel Of Time Season 3)

‘द वील ऑफ टाइम’ के दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन आने वाला है। पहले दो सीजन में लोगों को काफी कुछ देखने को मिला था और अब इसका तीसरा सीजन भी काफी मजेदार होगा, जो 14 मार्च से प्राइम वीडियो पर आने वाला है।

लव इज ब्लाइंड: स्वीडन सीजन 2 (Love Is Blind: Sweden Season 2)

पहला सीजन हिट होने के बाद अब ‘लव इज ब्लाइंड: स्वीडन’ का दूसरा सीजन आने के लिए तैयार है। जेसिका अल्मेनेस की तरफ से होस्ट किया गया यह शो काफी मजेदार होने वाला है, जिसमें दर्शकों को काफी कुछ देखने को मिल सकता है। यह सीजन 13 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा।

’18 करोड़ रुपए में…’ गोविंदा का दावा, ऑफर हुई थी जेम्स कैमरून की अवतार, कहा: मैंने ही दिया था टाइटल…