ओटीटी प्लेटफॉर्म्स आने वाले हफ्ते में कई सारी वेब सीरीज और फिल्में लेकर आ रहे हैं। इन दिनों शाहिद कपूर की ब्लडी डैडी और अरशद वारसी की असुर 2 ओटीटी पर छाई हुई है। अब इस हफ्ते में भी नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा समेत अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म खूब सारा एंटरटेनमेंट लेकर आ रहे हैं।

अगर आप भी वीकेंड पर घर में कुछ अच्छा कॉन्टेंट देखते हुए बिताना चाहते हैं तो यहां हम आपके लिए इस हफ्ते रिलीज होने वाली वेब सीरीज और फिल्मों की लिस्ट लेकर आए हैं। इस हफ्ते भी कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज़ को तैयार है। यानी पूरे हफ्ते आपको एंटरटेनमेंट का फुल डोज़ मिलने वाला है।

जून के तीसरे हफ्ते में सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी की टिकू वेड्स शेरू जैसे हिंदी फिल्में रिलीज़ हो रही हैं। इसके अलावा दर्शकों के लिए भी बहुत कुछ रिलीज़ हो रहा है। यानी ओटीटी लवर्स के लिए ये हफ्ता शानदार रहने वाला है।

किसी का भाई किसी की जान

सलमान खान और पूजा हेगड़े की ‘किसी का भाई किसी की जान’ ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म में वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर भी हैं। इस फिल्म से सलमान खान ने चार साल बाद वापसी की है। ये 23 जून को आ रही है और जी5 पर इसे स्ट्रीम किया जाएगा। इसका निर्देशन फरहाद सामजी ने किया है।

टीकू वेड्स शेरू

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और अवनीत कौर स्टारर फिल्म टिकू वेड्स शेरू इस हफ्ते 23 जून को रिलीज़ होने वाली है। ये फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। फिल्म कंगना रनौत के बैनर मणिकर्णिका फिल्म्स के तले बनने वाली पहली फिल्म है। इसका निर्देशन साई कबीर ने किया है।

केरल क्राइम फाइल्स

‘द केरल स्टोरी’ से मिलती जुलती फिल्म ‘केरल क्राइम फाइल्स’ 23 जून को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होगी। फिल्म मलयालम भाषा में है और इसका निर्देशन अहमद खबीर ने किया है। यह सब-इंस्पेक्टर मनोज और उनकी टीम की कहानी बताती है जो हत्यारे को पकड़ने की दौड़ में हैं।

सीक्रेट इंवेशन

एमिलिया क्लार्क, ओलिविया कोलमैन, सैमुअल एल जैक्सन और कोबी स्मल्डर्स की सीरीज 21 जून को डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर रिलीज हो रही है।

ब्रेक प्वाइंट:

अगर आप टेनिस फैन हैं तो 21 जून को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली डॉक्यू-सीरीज ब्रेक पॉइंट आपको पसंद आएगी। यह सीरीज दर्शकों को टेनिस क्षेत्र के दिग्गजों से परिचय कराएगी।