ओटीटी लवर्स हर सप्ताह नई सीरीज और फिल्मों को देखने का इंतजार करते हैं। आज के समय में लोग सिनेमाघरों से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मूवीज और सीरीज देखना पसंद करते हैं। इस सप्ताह ओटीटी पर एक से बढ़कर एक टॉप फिल्में और सीरीज रिलीज होंगी। अगर आप भी इस सप्ताह की ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां पूरी लिस्ट आपके साथ साझा की गई है।

साली मोहब्बत

राधिका आप्टे की सस्पेंस थ्रिलर ‘साली मोहब्बत’ एक छोटे गांव की कहानी को दिखाती है। राधिका ने स्मिता का किरदार निभाया है, जो अपने पति और चचेरे भाई के मर्डर में संदिग्ध बन जाती है। टिस्का चोपड़ा के निर्देशन में बनी यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर 12 दिसंबर 2025 को रिलीज हो चुकी है।

सिंगल पापा

कुणाल खेमू की सीरीज ‘सिंगल पापा’ काफी ज्यादा चर्चा में है। इसमें नेहा धूपिया और प्राजक्ता कोली भी अहम किरदार की भूमिकाओं में हैं। सीरीज कुणाल के किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो तलाक के तुरंत बाद एक बच्चे को गोद लेकर सभी को हैरान कर देता है। फिर उसे अकेले उस बच्चे का ध्यान रखना पड़ता है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर यह सीरीज रिलीज हो चुकी है।

यह भी पढ़ें: Bhojpuri Song: शिवानी सिंह का ‘तू मरद नाहीं माथा के दरद’ फिर हुआ वायरल, यूट्यूब पर पार किए करोड़ों व्यूज

द ग्रेट शम्सुद्दीन फैमिली

कॉमेडी जॉनर की यह सीरीज है, जो बानी अहमद नाम की एक राइटर की कहानी को दिखाती है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर इस सीरीज को रिलीज किया जा चुका है। इस सीरीज के ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था और अब ओटीटी पर सीरीज ने दस्तक दे दी है।

मैन वर्सेस बेबी

नेटफ्लिक्स पर मैन वर्सेस बेबी नाम की सीरीज 11 दिसंबर को रिलीज हो चुकी है। बता दें कि ये रोवन एटकिंसन की मिनी सीरीज है। कॉमेडी जॉनर की इस सीरीज का लुत्फ आप ओटीटी पर उठा सकते हैं।

थ्री रोजेज सीजन 2

ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा पर थ्री रोजेज सीजन 2 को 12 दिसंबर को रिलीज किया गया है। इसमें तीन सहेलियों की कहानी को बेहतरीन ढंग से पेश किया गया है, जो फ्रांस से लौटे हुए एक गैंगस्टर के जाल में फंस जाती हैं। इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा चल रही है।

यह भी पढ़ें: Bigg Boss 19: तान्या मित्तल ने बिग बॉस में पहने किराए के कपड़े? ना वापस की ड्रेस ना चुकाए पैसे, स्टाइलिस्ट के गंभीर आरोप