आज के समय की जिंदगी काफी भागदौड़ भरी हो गई है। ऐसे में लोग केवल ऑफिस से घर और घर से ऑफिस तक ही सीमित रह जाते हैं। साथ ही वीकेंड पर छुट्टी हो तो वो अन्य कामों में उलझे रहते हैं। ऐसे में सिनेमाघरों में जाने का टाइम मिलता ही नहीं है और आप फिल्मों-वेब सीरीज के आशिक हैं तो इस बीच ओटीटी एक बेहतरीन ऑप्शन बन गया है। जहां पर आप ढेरों फिल्मों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसी कड़ी में मई के दूसरे हफ्ते आप कई फिल्में देख सकते हैं, जो कि रिलीज होने की लिस्ट में शामिल हैं। आइए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन सी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं।
‘विक्रम वेधा’
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) स्टारर फिल्म ‘विक्रम वेधा’ (Vikram Vedha) 8 मई को रिलीज होने वाली है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर देख सकते हैं। ये एक्शन से भरपूर फिल्म है, जिसका मजा इस हफ्ते उठा सकते हैं।
‘शाकुंतलम’
सामंथा की फिल्म ‘शाकुंतलम’ (Shaakuntalam) को हाल ही में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन तो नहीं किया मगर क्रिटिक्स की ओर से इसे अच्छा रिस्पांस मिला और एक्ट्रेस की एक्टिंग को खूब सराहा भी गया। ऐसे में अब इसे आप ओटीटी पर भी देख सकते हैं। मूवी को तेलुगू में अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 मई को रिलीज किया जाएगा।
‘सोप्पना सुंदरी’
एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश और लक्ष्मी प्रिया चंद्रमौलि स्टारर फिल्म ‘सोप्पना सुंदरी’ (Soppana Sundari) को तमिल में डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर 12 मई को रिलीज किया जाएगा।
Taj: Reign of Revenge
जी5 की पॉपुलर वेब सीरीज ‘Taj: Divided by Blood’ की दूसरी किस्त ‘Taj: Reign of Revenge’ जी5 पर हिंदी में रिलीज होने का तैयार है। इसे 12 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आप देख सकते हैं।
‘दहाड़’
एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और विजय शर्मा की फिल्म ‘दहाड़’ (Dahaad) प्राइम वीडियो से रिलीज होने को तैयार है। इसका ट्रेलर रिलीज के बाद से ही काफी सुर्खियों में है। महिलाओं पर आधारित इस मूवी को 12 मई को प्राइम वीडियो से रिलीज किया जाएगा। जहां, आप इसे हिंदी में देख सकते हैं।