OTT Release This Week: साल 2025 के पहले महीने जनवरी को खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। ऐसे में इसके आखिरी हफ्ते में भी लोगों का ओटीटी पर जबरदस्त मनोरंजन होने वाला है। 27 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक के बीच में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। इस लिस्ट में ‘पुष्पा 2’ से लेकर ‘द स्टोरी टेलर’ तक शामिल है।

द स्टोरी टेलर (The Storyteller)

परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी स्टारर फिल्म ‘द स्टोरी टेलर’ कल यानी 28 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। बता दें कि यह फिल्म सत्यजीत रे की शॉर्ट स्टोरी ‘गोलपो बोलिये तारिणी खुरो’ पर आधारित होगी।

Sky Force BO Collection Day 3: अक्षय-वीर की ‘स्काई फोर्स’ को रिपब्लिक डे का मिला भरपूर फायदा, तीसरे दिन फिल्म ने छापे इतने करोड़

पुष्पा 2 (Pushpa 2)

साल 2024 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक ‘पुष्पा 2’ सिनेमाघरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म 30 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है।

आइडेंटिटी (Identity)

‘आइडेंटिटी’ एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जो सिनेमाघरों में 2 जनवरी को ही रिलीज हुई थी और अब यह मूवी थिएटर के बाद ओटीटी पर भी आ रही है। ये मूवी 31 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

द स्नो गर्ल 2 (The Snow Girl 2: The Soul Game)

‘द स्नो गर्ल’ एक टीवी सीरीज है, जिसका पहला सीजन हिट होने के बाद अब दूसरा सीजन आ रहा है। ये सीरीज भी 31 जनवरी को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए है।

द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स (The Secret Of The Shiledars)

‘द सीक्रेट ऑफ द शिलेडर्स’ राजीव खंडेलवाल और साईं ताम्हणकर की वेब सीरीज है, जो 31 जनवरी को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

साले आशिक (Saale Aashiq)

चंकी पांडे, ताहिर राज भसीन और मिथिला पालकर स्टारर फिल्म साले आशिक भी ओटीटी पर आ रही है। इस फिल्म को 1 फरवरी को डिजिटल प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर आसानी से देखा जा सकता है। इसकी कहानी नफरत की राजनीति, सदियों पुरानी परंपराओं और लास्ट में मौत की धमकियों के खिलाफ खड़े होने के बारे में है, जिसमें एक कपल को अपने-अपने परिवारों से विरोध का सामना करना पड़ता है।

‘लोगों को मत बताना’, शाहरुख खान ने फिल्म ‘किंग’ को लेकर दिया बड़ा हिंट, बढ़ती उम्र पर ‘बादशाह’ ने कही ये बात