OTT Release this week: मार्च खत्म होते-होत ओटीटी पर काफी कुछ नया रिलीज होने वाला है। कपिल  शर्मा के शो का नया सीजन भी इस महीने के अंत में शनिवार के दिन स्ट्रीम होने वाला है। इसके साथ ही रवीना टंडन और दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक की फिल्म ‘पटना शुक्ला’ भी इस वीकेंड रिलीज हुई है। इनके साथ ही जो फिल्में, शोज या वेब सीरीज इस हफ्ते रिलीज हो रही हैं हम आपको सबके बारे में जानकारी दे रहे हैं।

‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’

सबसे लोकप्रिय कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो का नया सीजन 30 मार्च से नेटफ्लिक्स (Netflix) पर स्ट्रीम होने वाला है। इस नए सीजन को नए टाइटल के साथ लाया गया है, जो है ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’।

‘पटना शुक्ला’

दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म ‘पटना शुक्ला’ भी आखिरकार आज यानी 29 मार्च को ओटीटी पर आ चुकी है। ये डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney plus Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है। ये एक लीगल ड्रामा है, जिसमें रवीना टंडन ने एक हाउसवाइफ और वकील का किरदार निभाया है।

‘इंस्पेक्टर ऋषि’

ये एक तमिल थ्रिलर है, जिसमें एक छोटे से गांव में सीरियल मर्डर की कहानी दिखाई गई है। इंस्पेक्टर ऋषि के किरदार में एक्टर नवीन चंद्रा दिखाए गए हैं। इनके अलावा इसमें सुनैना येला, श्रीकृष्णन दया और कन्ना रवि को सख्त किरदार में दिखाया है। ये सीरीज 29 मार्च से प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।

‘लवर’

‘लवर’ में के मणिकंदन और श्री गौरी प्रिया को अहम रोल में दिखाया गया है। प्रभु राम व्यास इसके डायरेक्टर हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा है। ये 27 मार्च से डिज्नी हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है।