OTT Release This Week: मार्च के पहले हफ्ते की शुरुआत हो गई है और इस महीने के फर्स्ट वीक में ओटीटी पर खूब धमाल मचने वाला है। 3 मार्च से 9 मार्च तक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है। ऐसे में यह कहना बिल्कुल भी गलत नहीं होगा कि इस महीने की शुरुआत में ही फिल्म और वेब सीरीज लवर्स को भरपूर मनोरंजन घर बैठे मिलने वाला है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस वीक कौन-कौन सी मूवीज और वेब सीरीज आने वाली हैं।
विदामुयार्ची (Vidaamuyarchi)
‘विदामुयार्ची’ साउथ की बेहतरीन फिल्मों में से एक है, जिसमें अजित कुमार, अर्जुन सरजा, त्रिशा, रेजिना कैसांद्रा, आरव और विजय राम्या समेत कई स्टार्स दिखाई दिए हैं। इस फिल्म का निर्देशन मगिज थिरुमेनी ने किया है और यह मूवी आज यानी 3 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। इसके अंदर दर्शकों को जबरदस्त एक्शन देखने को मिला था। ऐसे में अगर आप थिएटर्स में इसे देखने से चूक गए थे, तो अब आप इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
डेयरडेविल बॉर्न अगेन (Daredevil: Born Again)
‘डेयरडेविल बॉर्न अगेन’ एक हॉलीवुड वेब सीरीज है, जिसमें चार्ली फॉक्स लीड रोल में दिखाई दिए हैं। ये सीरीज 4 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है। यह सुपरहीरो सीरीज है, जो इसी नाम के मार्वल कॉमिक्स के कैरेक्टर पर बेस्ड है।
दुपहिया (Dupahiya)
‘दुपहिया’ एक वेब सीरीज है, जिसका निर्देशन सोनम नायर ने किया है। यह सीरीज 7 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस शो में धड़कपुर नाम के काल्पनिक गांव की कहानी लोगों को देखने को मिलने वाली है, जिसमें कॉमेडी और ड्रामा का तड़का लगा है। ऐसे में यह सीरीज आपका वीकेंड मजेदार बना सकती है।
नादानियां (Nadaaniyan)
सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘नादानियां’ भी ओटीटी पर रिलीज होने वाली है। इस मूवी के साथ ही इब्राहिम अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं। ये मूवी 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
रेखाचित्रम (Rekhachithram)
‘रेखाचित्रम’ साउथ की थ्रिलर फिल्मों में से एक है, जिसकी कहानी निलंबित पुलिस अधिकारी विवेक गोपीनाथ के इर्द-गिर्द घूमते हुए दिखाई देती है। इस मूवी में आसिफ अली, अनस्वरा राजन, ममूटी, समेत कई स्टार दिखाई देने वाले हैं और यह मूवी भी 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
ठंडेल (Thandel)
‘ठंडेल’ भी साउथ की बेहतरीन मूवीज में से एक है, जिसमें साई पल्लवी और नागा चैतन्य लीड रोल में नजर आए थे। थिएटर रिलीज के एक महीने बाद ही अब यह मूवी ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फैंस इस मूवी को 7 मार्च नेटफ्लिक्स पर आसानी से देख सकते हैं।
द वॉकिंग ऑफ अ नेशन (The Waking Of A Nation)
‘द वॉकिंग ऑफ अ नेशन’ में लोगों को जलियांवाला बाग में हुए नरसंहार और अंग्रेजों की बर्बरता का दूसरा पहलू देखने को मिल सकता है। यह सीरीज 7 मार्च को सोनी लिव पर आने वाली है।