OTT Release This Week: अप्रैल का तीसरा वीक शुरू हो गया है और बीते हफ्ते ‘छावा’, ‘छोरी 2’ जैसी कई बड़ी फिल्में ओटीटी पर रिलीज हुई। अब इस वीक भी कई बेहतरीन फिल्में-सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दे चुकी हैं और कुछ जल्द ही देने वाली हैं। इस लिस्ट में अर्जुन कपूर स्टारर ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ समेत कई नाम शामिल हैं, जिन्हें दर्शक इस वीकेंड घर बैठे आराम से एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कौन-कौन सी मूवीज और सीरीज वीकेंड पर देखी जा सकती हैं।
द लास्ट ऑफ अस 2 (The Last Of Us Season 2)
‘द लास्ट ऑफ अस’ एक काफी फेमस सीरीज है, जिसका दूसरा पार्ट 14 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गया है। पहले सीजन के हिट होने के बाद अब दर्शक इसके दूसरे सीजन को भी काफी पसंद कर रहे हैं। ये सीरीज एक वीडियो गेम पर बनी है, जिसे जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
11 रियल फिल्मों में से 7 ने जमकर छापे पैसे, ‘केसरी चैप्टर 2’ से अक्षय कुमार की हो पाएगी वापसी?
महादेव का गोरखपुर (Mahadev Ka Gorakhpur)
राजेश नायर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘महादेव का गोरखपुर’ में रवि किशन, प्रमोद पाठक समेत कई स्टार्स दिखाई दे रहे हैं और यह सीरीज 15 अप्रैल को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है। इसे भी इस वीकेंड आराम से पॉपकॉर्न एन्जॉय करते हुए देखा जा सकता है।
लॉगआउट (Logout)
दिवंगत अभिनेता इरफान खान के बेटे बाबिल खान स्टारर फिल्म ‘लॉगआउट’ भी इस वीक ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। ये सस्पेंस मूवी है, जिसमें दर्शकों को एक सोशल मीडिया स्टार की स्टोरी देखने को मिलेगी। कैसे एक फैन एक स्टार का फोन हैक कर लेता है और उसके बाद उसकी लाइफ में तहलका मच जाता है। इसे 18 अप्रैल को जी5 पर देखा जा सकता है।
मेरे हसबैंड की बीवी (Mere Husband Ki Biwi)
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह स्टारर फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ फरवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शकों से कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला और अब यह मूवी ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इसे कल यानी 18 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
खौफ (Khauf)
पंकज कुमार और सूर्या बालाकृष्णन के निर्देशन में बनी सीरीज ‘खौफ’ भी 18 अप्रैल को ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस सीरीज की कहानी को स्मिता सिंह द्वारा लिखा गया है और इसे संजय रौत्रे और सरिता पाटिल ने मैचबॉक्स शॉट्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। सीरीज में मोनिका पंवार, रजत कपूर, अभिषेक चौहान, गीतांजलि कुलकर्णी और शिल्पा शुक्ला जैसे बेहतरीन कलाकार नजर आएंगे। इस सीरीज को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।