OTT Release This Week: साल 2025 को खत्म होने में अब बस दो महीने ही बचे हैं और नवंबर भी शुरू हो गया है। यह साल अभी तक फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए काफी अच्छा रहा, क्योंकि थिएटर्स में भी अभी तक कई फिल्में रिलीज हो चुकी है, जिनमें से कुछ को लोगों ने काफी पसंद किया, तो कुछ फ्लॉप भी हुईं।
वहीं, ओटीटी पर भी हर महीने एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और मूवी आईं। अब नवंबर के पहले हफ्ते में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर फिल्मों और सीरीज का मेला लगने वाला है। चलिए जानते हैं कि 3 नवंबर से 9 नवंबर तक किस प्लेटफॉर्म पर क्या आने वाला है।
महारानी सीजन 4 (Maharani Season 4)
नवंबर महीने में रिलीज होने वाली सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक ‘महारानी 4’ है। हुमा कुरैशी, श्वेता बसु प्रसाद, विपिन शर्मा और कनी कुसरुति स्टारर ‘महारानी सीजन 4’ का लोग बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे थे।
पॉलिटकल ड्रामा इस सीरीज में एक बार फिर हुमा ‘रानी भारती’ के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो पहले से ज्यादा पावरफुल होंगी। यह सीरीज 7 नवंबर से सोनी लिव पर आ रही है।
बारामुल्ला (Baramulla)
सीरीज के बाद नंबर आता है आदित्य सुहास जम्भाले के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बारामुल्ला’ का। मानव कौल स्टारर यह फिल्म बच्चों के अपहरण की जांच के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 7 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
बैड गर्ल (Bad Girl)
‘बैड गर्ल’ तमिल ड्रामा फिल्म है, जिसका लेखन-निर्देशन वर्षा भरत ने किया है। वहीं, अंजलि शिवरामन इसमें लीड रोल निभाते हुए नजर आईं। यह मूवी 4 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार स्ट्रीम हो गई है।
फर्स्ट कॉपी सीजन 2 (First Copy Season 2)
पहला सीजन हिट होने के बाद अब ‘बिग बॉस 17’ के विनर और स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारुकी अपनी सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। इसमें लोगों को आरिफ (मुनव्वर) की कहानी आगे बढ़ाती हुई नजर आएगी। वह एक मेहनती लड़का है, लेकिन स्टूडियो की दुनिया में अपमानित होने के बाद वो फिल्म पायरेसी का साम्राज्य खड़ा कर देता है। यह 5 नवंबर को एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।
द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स (The Fantastic 4: First Steps)
हिंदी और साउथ के साथ इसमें हॉलीवुड का तड़का भी लगने वाला है। ‘द फैंटास्टिक फोर: फर्स्ट स्टेप्स’ फिल्म भी इसी हफ्ते रिलीज हो रही है। यह मार्वल कॉमिक्स की सुपरहीरो टीम फैंटास्टिक फोर पर आधारित है। यह 5 नवंबर को इंग्लिश में जियो हॉटस्टार स्ट्रीम हो रही है।
थोड़े दूर थोड़े पास (Thode Door Thode Paas)
‘थोड़े दूर थोड़े पास’ एक फैमिली ड्रामा मूवी है, जिसमें पंकज कपूर, मोना सिंह, कुणाल राय कपूर समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। इसमें वह रिटायर्ड नौसेना अधिकारी कैप्टन अश्विन मेहता का किरदार निभाएंगे, जो अपने परिवार से थोड़ा निराश है। इसे 7 नवंबर को जी5 पर देखा जा सकता है।
