OTT Releases This Week: अगस्त खत्म होने के बाद अब सितंबर शुरू हो गया है और इस महीने का भी पहला वीकेंड आ गया है। कुछ वर्किंग लोगों को इस वीक भी लॉन्ग वीकेंड मिला है। ऐसे में अगर आप भी उनमें शामिल है और घर बैठे ओटीटी पर कुछ अच्छा देखना चाहते हैं, तो आपके लिए एक गुड़ न्यूज है। दरअसल, इस वीक कई मूवीज रिलीज हुई हैं, जिनमें से ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ जैसी फिल्मों में थिएटर्स में दस्तक दी है, तो कुछ ओटीटी पर भी आई हैं। इस लिस्ट में थ्रिलर, सस्पेंस और हॉरर सहित कई जॉनर की फिल्में शामिल हैं। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में।
वेडनसडे सीजन 2 पार्ट 2 (Wednesday Season 2 Part 2)
‘वेडनसडे सीजन 2 पार्ट 2’ की शुरुआत नेवरमोर अकादमी में नए और गहरे रहस्यों के साथ होती है, जहां वेडनसडे एडम्स (जेना ऑर्टेगा) बहुत सी अजीब घटनाओं का सामना करती है। अब इसका दूसरा पॉर्ट पहले हिस्से के रोमांचक मोड़ को आगे बढ़ाएगा। यह नेटफ्लिक्स पर 3 सितंबर को स्ट्रीम हो गई है।
यह भी पढ़ें: Teachers Day 2025: ‘सुपर 30’ से ‘सितारे जमीन पर’ तक, टीचर्स पर बनी इन फिल्मों ने दर्शकों पर छोड़ी अमिट छाप
आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan)
विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब इस मूवी ने ओटीटी पर भी दस्तक दे दी है। संतोष सिंह के निर्देशन में बनी यह मूवी शनाया की डेब्यू मूवी थी, जिसमें एक रोमांटिक प्रेम कहानी देखने को मिली। अब इस मूवी को जी5 पर देखा जा सकता है।
इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende)
चिन्मय मंडलेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म में वह एक इंस्पेक्टर मधुकर का किरदार निभा रहे हैं और उनके साथ जिम सर्भ भी फिल्म का हिस्सा है। बता दें कि यह मूवी भी 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आ गई है।
मालिक (Maalik)
‘मालिक’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसमें राजकुमार राव और मानुषी छिल्लर लीड रोल में नजर आए थे। अब उनकी यह मूवी प्राइम वीडियो पर आ गई है।
कन्नप्पा (Kannappa)
डायरेक्टर मुकेश कुमार सिंह के निर्देशन में बनी फिल्म ‘कन्नप्पा’ को लोगों ने काफी प्यार दिया था और यह मूवी ओटीटी पर आ गई है। ऐसे में अगर आप इसे तब देखने से चूक गए थे, तो अब तेलुगु, तमिल और मलयालम में प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। हालांकि, हिंदी भाषा वालों को इंतजार करना होगा।
राइज एंड फॉल (Rise And Fall)
बिजनेस जगत की चर्चित शख्स अशनीर ग्रोवर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ भी इस वीकेंड आ रहा है। इसमें अर्जुन बिजलानी, धनश्री वर्मा, किकू शारदा और कुब्रा समेत कई सितारे इसमें दिखाई देंगे। यह शो 6 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर आएगा।
यह भी पढ़ें: एक्टर नहीं तो आर्मी में होते ‘सारे जहां से अच्छा’ में रॉ एजेंट बने एक्टर राघव तिवारी, सुनाया IB भर्ती का किस्सा