OTT Release This Week: मूवी और वेब सीरीज लवर्स के लिए अक्टूबर का आखिरी हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है, क्योंकि इस वीक नेटफ्लिक्स से लेकर हॉटस्टार तक अलग-अलग डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इसमें दर्शकों को घर बैठे बॉलीवुड, साउथ और हॉलीवुड फिल्मों का एक्शन, थ्रिलर, रोमांस और सस्पेंस देखने को मिलेगा। बता दें कि इस लिस्ट में टाइगर श्रॉफ की ‘बागी 4’ से लेकर ‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ तक शामिल है।
इडली कढ़ाई
बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने के बाद अब धनुष द्वारा लिखित और निर्देशित तमिल फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ ओटीटी पर दस्तक देने के लिए तैयार है। वहीं, धनुष ने मूवी में अभिनय भी किया है और उनके साथ फिल्म में अरुण विजय, सत्यराज, पी समुथिरकानी, निथ्या मेनन, शालिनी पांडे, राजकिरण और आर पार्थिबन समेत कई स्टार्स नजर आए। फिल्म की कहानी एक आदमी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसके पिता एक ट्रेडिशनल इडली स्टॉल चलाते हैं। बता दें कि इसे 29 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: ‘कॉफी समझकर पी लेती हूं’, 600 रुपये की कीमत वाला ब्लैक एल्कलाइन वॉटर पीती हैं शहनाज गिल, बताया नहीं है कोई खास फायदा
द विचर सीजन 4
‘द विचर सीजन 4’ लॉरेन श्मिट हिसरिच द्वारा नेटफ्लिक्स के लिए निर्मित एक काल्पनिक ड्रामा हॉलीवुड सीरीज है। यह पोलिश लेखक आंद्रेज सपकोव्स्की की बुक सीरीज पर आधारित है, जिसमें हेनरी कैविल, आन्या चालोत्रा और फ्रेया एलन मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। इसे 30 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
लोका चैप्टर 1: चंद्रा
‘लोका चैप्टर 1: चंद्रा’ एक मलयालम सुपरहीरो फिल्म है, जिसका लेखन और निर्देशन डोमिनिक अरुण ने किया है। इसमें कल्याणी प्रियदर्शन ने चंद्रा नाम की एक रहस्यमयी महिला की भूमिका निभाई है, जो भारत के कर्नाटक राज्य में आती है और अंग तस्करी में शामिल एक गिरोह के साथ उलझ जाती है। फिल्म में नैसलेन, सैंडी मास्टर, अरुण कुरियन और चंदू सलीम कुमार भी हैं। इसे 31 अक्टूबर को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
बागी 4
टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू स्टारर फिल्म ‘बागी 4’ एक एक्शन थ्रिलर मूवी है, जिसका निर्देशन ए हर्ष ने किया है। बता दें कि यह ‘बागी’ फ्रेंचाइजी की चौथी किस्त है। ऐसे में अगर आप इसे थिएटर में देखने से चूक गए थे, तो अब 31 अक्टूबर को प्राइम वीडियो पर आराम से घर बैठे देख सकते हैं।
मारीगल्लू
कन्नड़ थ्रिलर ‘मारीगल्लू’ देवराज पुजारी द्वारा लिखित और निर्देशित है, जिसमें प्रवीण तेजस और निनाद हरित्सा समेत कई स्टार्स नजर आए हैं। यह 31 अक्टूबर को जी5 पर स्ट्रीम हो रही है।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के रेस्टोरेंट में 318 रुपये के मिलते हैं स्टीम्ड राइस, एक तंदूरी रोटी की कीमत 118 रुपये, देखें तस्वीरें
