लोग सिनेमाघरों से ज्यादा आराम से घर पर फिल्में देखना पसंद करने लगे हैं। इस एक कारण ये भी है कि उन्हें रिलीज के कुछ समय बाद ही सारी फिल्में ओटीटी पर देखने को मिल जाती हैं। इसके साथ ही वो वेब सीरीज का भी लुत्फ उठा सकते हैं। मई की शुरुआत से ही कई फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हुईं, अब हम आपको इस हफ्ते रिलीज होने वाली फिल्मों और वेब सीरीज के बारे में बताएंगे। इनमें राजीव कपूर की आखिरी फिल्म भी शामिल है।

केजीएफ चैप्टर- 2: सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है। फिल्म 27 मई को अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon prime video) पर रिलीज होने वाली है। फिल्म में साउथ एक्टर यश, रवीना टंडन और संजय दत्त मुख्य भूमिकाओं को निभाते दिखेंगे।

अटैक: जॉन अब्राहम की फिल्म ‘अटैक’ डिजिटल डेब्यू के लिए तैयार है, फिल्म सुपर साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें ढ़ेर सारा एक्शन और थ्रिलर देखने को मिलेगा। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, रकुल प्रीत सिंह नजर आएंगे। फिल्म 27 मई को जी5 (zee5) पर रिलीज होने वाली है।

तुलसीदास जूनियर: तुलसीदास जूनियर एक खास फिल्म होने वाली है, क्योंकि ये फिल्म कपूर खानदान के बेटे राजीव कपूर की आखिरी फिल्म है। फिल्म स्पोर्ट्स पर आधारित है, जिसे आशुतोष गोवारिकर ने प्रोड्यूस किया है और फिल्म को डायरेक्ट मृदुल द्वारा किया गा है। फिल्म आज यानी 23 मई को नेटफ्लिक्स (Netflix)पर रिलीज हो चुकी है।

स्ट्रेंजर थिंग्स: पॉपुलर वेब सीरीज स्ट्रेंजर थिंग्स का चौथा भाग 27 मई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। लेकिन सीरीज के चौथे सीजन को 2 भागों में रिलीज किया जाएगा। जिसे वॉल्यूम वन और दो नाम दिया गया है। वॉल्यूम वन 27 मई को रिलीज होगी और दो एक महीने 5 दिन बाद जुलाई में रिलीज की जाएगी।

स्टार वार्स: ओबी वान केनोबी: ओबी-वान केनोबी’ 27 मई को डिज्नी हॉटस्टार (Disney hotstar) पर रिलीज होगी। स्टार वार्स की ये मिनी सीरीज का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। पहले इसे 25 मई को रिलीज होना था, लेकिन अब इस सीरीज का प्रीमियर 27 मई को होने वाला है।