OTT Release This Week: साल 2025 का सातवां महीना जुलाई शुरू हो गया और पिछले 6 महीनों में ओटीटी पर फिल्मों और सीरीज का जबरदस्त जलवा देखने को मिला। कई नई मूवीज स्ट्रीम हुईं, तो ‘पंचायत’ समेत कुछ हिट सीरीज के भी नए सीजन देखने को मिले, जिन्हें दर्शकों ने काफी पसंद किया।

अब इस नए महीने के पहले हफ्ते में भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज देखने को मिलेगी। इस लिस्ट में अभिषेक बच्चन से लेकर कई स्टार्स शामिल हैं, जो एक बार फिर ओटीटी पर अपना शानदार जलवा दिखाने आ रहे हैं। चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी मूवीज और वेब शो आने वाले हैं।

हेड्स ऑफ स्टेट (Heads Of State)

फिल्म ‘हेड्स ऑफ स्टेट’ हॉलीवुड मूवी है, जिसमें दर्शकों को प्रियंका चोपड़ा अहम भूमिका में दिखाई देने वाली हैं। ऐसे में एक्ट्रेस के देसी फैंस उनकी इस मूवी का लुफ्त प्राइम वीडियो पर उठा सकते हैं। यह मूवी 3 जुलाई को ही स्ट्रीम हो गई है। फिल्म का निर्देशन इल्या नाइशुलर ने किया है।

राजा से कम नहीं सनी देओल का लाइफस्टाइल, बैडमिंटन कोर्ट से जिम तक का सामान ट्रक में लेकर चलते हैं साथ

ठग लाइफ (Thug Life)

मणि रत्नम निर्देशित और कमल हासन स्टारर फिल्म ‘ठग लाइफ’ अपने रिलीज के समय से ही काफी सुर्खियों में बनी हुई थी। इस फिल्म के इवेंट में अभिनेता ने जो बोला उसके बाद काफी बवाल भी हुआ। यहां तक कर्नाटक में उसे बैन तक कर दिया गया। अब उनकी यह मूवी ओटीटी पर आने वाली है। यह मूवी 3 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर आ गई है।

कालीधर लापता (Kaalidhar Laapata)

अभिषेक बच्चन एक बार फिर ओटीटी पर अपना शानदार अभिनय दिखाने के लिए आ रहे हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘कालीधर लापता’ कल यानी 4 जुलाई को डिजिटल प्लेटफॉर्म जी5 पर स्ट्रीम हो रही है। इस मूवी में एक्टर कालीधर का किरदार निभा रहे हैं, जो अपने परिवार को छोड़कर भाग आता है। इसके बाद उसकी मुलाकात छोटे से बच्चे बल्लू से होती है। इन्हीं की कहानी इस फिल्म में देखने को मिलेगी।

गुड वाइफ (Good Wife)

‘गुड वाइफ’ एक तमिल सीरीज है, जिसमें एक वकील तरुणिका की कहानी लोगों को देखने को मिलने वाली है, जो काम के साथ-साथ परिवार को भी संभालती है। इसके बाद उसकी लाइफ में मोड़ तब आता है, जो उसका पति घोटाले में फंस जाता है। इसके बाद जो होता है, वह काफी दिलचस्प होने वाला है। इस शो को कल यानी 4 जुलाई को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

द हंट (The Hunt: The Rajiv Gandhi Assassination Case)

‘द हंट: द राजीव गांधी असैसिनेशन केस’ में दर्शकों को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या की सीबीआई जांच पर बेस्ड देखने को मिलेगी। इसमें भगवती पेरुमल, अमित सियाल, साहिल वैद समेत कई स्टार्स हैं और यह मूवी 4 जुलाई को सोनिलिव पर आ रही है।

यूपी से पंचायत तक का सफर: कौन हैं घूंघट में नजर आने वाली ‘खुशबू भाभी’? बताया कैसे मिली एंट्री