OTT Release This Week: हर हफ्ते ओटीटी पर कई फिल्में और सीरीज रिलीज होती हैं और अब मई का तीसरा हफ्ता भी काफी बेहतरीन होने वाला है। इस वीक कई मूवीज डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हो गई हैं और कई फिल्में-सीरीज स्ट्रीम होने वाली हैं। ऐसे में अगर आप एक्शन, थ्रिलर जैसी मूवीज के शौकीन हैं, तो ये वीक आपके लिए ही होने वाला है। इन्हें देखने के लिए बाहर जाने की जरूरत भी नहीं है, बल्कि घर पर ही वीकेंड के दौरान इन्हें आसानी से एन्जॉय किया जा सकता है। चलिए जानते हैं इन फिल्मों और सीरीज के बारे में।
ट्रुथ और ट्रबल (Truth Or Trouble)
रियलिटी सीरीज ‘ट्रुथ और ट्रबल’ को यूट्यूबर हर्ष बेनीवाल होस्ट करने वाले हैं। इस शो में कपल्स और फैमिली लाइ डिटेक्टर टेस्ट का सामना करते हुए नजर आएंगे, जो कल यानी 23 मई को जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
हंट (Hunt)
अगर किसी को हॉरर-मर्डर मिस्ट्री टाइप की मूवीज देखना पसंद है, तो वह अपनी लिस्ट में हंट फिल्म को शामिल कर सकते हैं, जो एक मलयालम मूवी है। इस मूवी में एक फॉरेंसिक डॉक्टर की कहानी दिखाई गई है, जो गायब हुई एनेस्थीसिया स्टूडेंट के कंकाल के अवशेषों की मिस्ट्री सॉल्व करती है। इस मूवी में भावना, रेंजी पनिक्कर, चंधुनाथ, डेन डेविस, समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। यह फिल्म 23 मई को स्ट्रीम होगी, जिसे मनोरमा मैक्स पर देखा जा सकता है।
फाइंड द फर्जी (Find The Farzi)
‘फाइंड द फर्जी’ आरजे करिश्मा द्वारा होस्ट किया जाने वाला एक रियलिटी टीवी शो है, जिसमें हर एपिसोड में 5 अजनबियों को कमरे के अंदर बंद रहने के लिए मजबूर किया जाता है। यह तब तक चलता रहता है जब तक कि उन्हें पता नहीं चल जाता कि उनमें से धोखेबाज कौन है, उन्हें कई तरह के कार्यों और सवालों के जरिए यह पता लगाना होता है।
अभिलाषम (Abhilasham)
अभिलाषम एक मलयालम रोमांटिक मूवी है, जिसमें सैजू कुरुप और तन्वी राम अहम किरदार निभाते दिखाई देने वाले हैं। ये फिल्म कल यानी 23 मई को प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है। ऐसे में अगर आप साउथ की रोमांटिक मूवीज देखना पसंद करते हैं, तो इस वीकेंड इस अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
हार्टबीट सीजन 2 (HeartBeat Season 2)
‘हार्टबीट सीजन 2’ एक फेमस तमिल मेडिकल ड्रामा सीरीज है, जिसके पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ गए हैं। इसकी कहानी आरके मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल और उसके डॉक्टरों के इर्द-गिर्द घूमती है। यह सीरीज आज यानी 22 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है।
मोटरहेड्स (Motorheads)
‘मोटरहेड्स’ 20 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। इसमें आपको रयान फिलिप, नथाली केली, माइकल सिमिनो और उरीया शेल्टन समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं।