OTT Release This Week: अगर आप कुछ नया स्ट्रीम करने का इंतजार कर रहे हैं, ये वीकेंड आपके लिए बेस्ट होने वाला है। ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई नई सीरीज और फिल्में दस्तक देने वाली हैं। 3 से 9 नवंबर, 2025 तक, दर्शक राजनीतिक थ्रिलर, साइको ड्रामा और फैमिली एंटरटेनर की ओटीटी पर लाइन लगने वाली है। हर तरह के मूड के लिए कुछ न कुछ जरूर मिलने वाला है। तो, चाहे आप एक जबरदस्त मनोरंजन के मूड में हों या आराम करने के लिए कुछ अच्छा, इन टॉप ओटीटी रिलीज़ को आप अपनी वॉचलिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
महारानी
बहुचर्चित राजनीतिक गाथा ‘महारानी’ अपने चौथे सीजन के साथ वापसी कर रही है, जिसमें हुमा कुरैशी उग्र रानी भारती के रूप में वापसी कर रही हैं। इस बार, नाटक राज्य की राजनीति से हटकर राष्ट्रीय मंच पर आ गया है, जहां नए गठबंधन, विश्वासघात और सत्ता संघर्ष देखने को मिलेंगे। फैंस हुमा से दमदार डायलॉग, राजनीतिक साजिश की उम्मीद कर रहे हैं। अगर आपने पिछले सीजन देखे हैं, तो यह सीजन और भी रोमांचक होने का वादा करता है। इसे आप 7 नवंबर यानी आज से SonyLIV पर देख सकते हैं।
बैड गर्ल
वर्षा भरत द्वारा निर्देशित और अंजलि शिवरामन द्वारा अभिनीत, यह तमिल फिल्म, रम्या के स्कूल से लेकर वयस्कता तक के उसके सफर को दर्शाती है, जहां वह सामाजिक मानदंडों, पारिवारिक अपेक्षाओं और आज़ादी की अपनी इच्छाओं से जूझती है। ‘बैड गर्ल’ ओटीटी पर 4 नवंबर को आ चुकी है और आप इसे JioHotstar पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘उसका भाई बन जाता हूं’, खेसारी लाल ने पत्नी को बताया बहन तो पवन सिंह ने चुटकी, बोले- उनकी बात और…
फर्स्ट कॉपी सीजन 2
‘फर्स्ट कॉपी’ का दूसरा सीजन फिल्म पाइरेसी के अंडरवर्ल्ड में गहराई से उतरता है, जिसमें कुछ लोगों के ग्रुप को फिल्मों को अवैध रूप से लीक और वितरित करने के खतरनाक धंधे में पकड़ा गया है। इसमें मुनव्वर फारुकी, आशी सिंह, साकिब अयूब और रजा मुराद मुख्य भूमिकाओं में हैं। ‘फर्स्ट कॉपी’ सीजन 2, 4 नवंबर को रिलीज हो चुका है और इसे आफ Amazon MX Player पर देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: ट्रैवल इंफ्लुएंसर अनुनय सूद की गर्लफ्रेंड शिवानी ने दर्द भरा पोस्ट शेयर कर किया डिलीट- तुम्हारे बिना जिंदगी…
फाइंडिंग जॉय
इस हॉलिडे-रोमांटिक कॉमेडी में शैनन थॉर्नटन ने जॉय की भूमिका निभाई है, जो न्यूयॉर्क की एक फैशन डिजाइनर और रोमांस नॉवेल की दीवानी है, जो खुद को कोलोराडो में रिज (टोसिन मोरोहुनफोला) के साथ फंसी हुई पाती है और शायद उसे सिर्फ भागने से कहीं ज्यादा कुछ मिलता है। ‘फाइंडिंग जॉय’ 5 नवंबर को ओटीटी पर आ चुकी है, इसे आफ अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
