OTT Release This Week: साल का आखिरी महीना चल रहा है और फिल्म-सीरीज लवर्स के लिए ये महीना किसी खजाने से कम नहीं है। दिसंबर में न सिर्फ सिनेमाघरों में बल्कि ओटीटी पर भी काफी कुछ स्ट्रीम हो रहा है और अगले दो हफ्तों में डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है। क्रिसमस से पहले भी ओटीटी पर बहुत सी मूवीज और सीरीज रिलीज होने वाली है। ऐसे में चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते क्या-क्या ओटीटी पर आने वाला है।
ट्विस्टर्स (Twisters)
‘ट्विस्टर्स’ इसी साल जुलाई में रिलीज हुई मूवी है, जिसमें भर-भरकर एक्शन थ्रिलर देखने को मिला था। इस हॉलीवुड मूवी में ग्लेन पॉवेल और डेज़ी एडगर समेत कई स्टार्स लीड रोल में हैं। सबसे पहले यह मूवी प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई थी और अब ये 18 दिसंबर को जियो सिनेमा पर आने वाली है।
जेबरा (Zebra)
‘जेबरा’ थ्रिलर ड्रामा मूवी है, जो नवंबर में रिलीज हुई थी। इस तेलुगू मूवी में एक्टर सत्य देव और प्रिय भवानी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे। अब यह मूवी कुछ ही दिनों में ओटीटी पर आने वाली है। इसमें लोगों को बैंकिंग ऑन सर्वाइवल प्रेम, त्याग और सही तथा गलत के बीच की बारीक रेखा की एक दिलचस्प कहानी देखने को मिलने वाली है। ये मूवी भी 18 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म अहा (AHA) पर रिलीज होगी।
गर्ल्स विल बी गर्ल्स (Girls Will Be Girls)
ऋचा चड्ढा और अली फजल द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म ‘गर्ल्स विल बी गर्ल्स’ भी इस हफ्ते 18 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म में प्रीति पाणिग्रही, केसव बिनॉय किरण और कानी कुसृति समेत कई स्टार्स ने अहम भूमिका निभाई थी।
मूनवॉक (Moonwalk)
कॉमेडी थ्रिलर सीरीज ‘मूनवॉक’ 20 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक देने के लिए तैयार है। इस फिल्म में अंशुमान पुष्कर, नेहा चौहान, निधि सिंह, शीबा चड्ढा और गीतांजलि कुलकर्णी समेत कई स्टार्स हैं।
द सिक्स ट्रिपल एट (Six Triple Eight)
अगर आप वॉर से जुड़ी फिल्में देखना पसंद करते हैं, तो ‘द सिक्स ट्रिपल एट’ आपको बहुत पसंद आने वाली है। ये मूवी अमेरिकी वॉर ड्रामा पर बनी है, जो नेटफ्लिक्स पर 20 दिसंबर को रिलीज हो रही है।
यो यो हनी सिंह: फेमस (Yo Yo Honey Singh: Famous)
अभी तक आपने कई बायोपिक और डॉक्यूमेंट्री देखी हैं। पिछले महीने नयनतारा की डॉक्यूमेंट्री आई थी और अब फैंस को फेमस सिंगर रैपर हनी सिंह की कहानी देखने को मिलने वाली है। उनकी लाइफ पर बनी डॉक्यूमेंट्री इसी महीने की 20 तारीख को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है।