OTT Release This Week: मई का महीना भी लगभग आधा खत्म हो गया है। इतने समय में ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज लोगों को ओटीटी पर देखने को मिली। अब 12 मई से 18 मई के दौरान भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इस वीक ओटीटी पर जैकलीन फर्नांडिस की ‘है जुनून’ से लेकर ‘डस्टर’ समेत कई फिल्में-सीरीज आने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं उनके बारे में, जिसे इस वीकेंड घर बैठे आराम से देखा जा सकता है।

है जुनून (Hai Junoon)

जैकलीन फर्नांड‍िस और नील नितिन मुकेश स्टारर म्‍यूजिकल ड्रामा सीरीज ‘है जुनून’ का फैंस को बड़ी बेसब्री के साथ इंतजार है। इस सीरीज की कहानी एक कॉलेज के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें दो स्टूडेंट्स क्लब हैं। इन क्‍ल्‍ब्‍स को पर्ल और गगन लीड कर रहे हैं, जिनके बीच खिताबी जंग है। ऐसे में कौन जीतता है और कौन नहीं यही देखने वाला होगा। यह सीरीज 16 मई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर दस्तक देने वाली है।

‘मेरे भेजे में कीड़े लगे थे’, ‘बिग बॉस’ करने के बाद सब भूल गई थीं उषा नाडकर्णी, बोलीं- मुझे मेरा फोन नंबर…

डस्टर (Duster)

‘डस्टर’ भी एक वेब सीरीज है, जिसमें 70 के दशक का एक क्राइम ड्रामा देखने को मिलेगा है। दर्शकों को इसमें FBI की पहली अश्वेत महिला एजेंट (राहेल हिल्सन) और एक प्रतिभाशाली गेटअवे ड्राइवर (जोश होलोवे) की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो एक कुख्यात अपराध सिंडिकेट से लड़ते हैं। यह सीरीज भी 16 मई को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।

मरनामास (Maranamass)

‘मरनामास’ एक मलयालम फिल्म है, जिसमें दर्शकों को कॉमेडी के साथ-साथ काफी रोमांच भी देखने को मिलने वाला है। इस मूवी में बेसिल जोसेफ लीड रोल में नजर आने वाले हैं, जो एक लोकल पुलिस स्टेशन को OLX पर डाल देता है। इसके साथ ही इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स भी देखने को मिलेंगे। यह मूवी 14 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गई है।

बैड थॉट्स (Bad Thoughts)

‘बैड थॉट्स’ इंग्लिश सीरीज है, जिसमें आपको काफी कॉमेडी देखने को मिलने वाली है। इस सीरीज में आपको रॉबर्ट इलर, डेनिएला पिनेडा और क्रिस्टीना पाज‍िट्जकी समेत कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं। ‘बैड थॉट्स’ 13 मई को नेटफ्लिक्स पर आ गई है। इसके अलावा आपको बता दें कि राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ पहले ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह सिनेमाघरों में आएगी और इसकी नई रिलीज डेट भी सामने आ गई है। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें