OTT Release This Week: जून का तीसरा हफ्ता शुरू हो गया है और इस वीक में कुछ फिल्में और वेब सीरीज ओटीटी पर रिलीज हो गए हैं, तो कुछ आने वाले दिनों में स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। ऐसे में यह वीक भी मूवी और सीरीज लवर्स के लिए किसी खजाने से कम नहीं होने वाला है। इस हफ्ते एक्शन, कॉमेडी, क्राइम समेत कई जॉनर एक साथ दर्शकों को देखने को मिलने वाले हैं। ऐसे में जो लोगों का पसंदीदा हो उसे वह घर बैठे वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं। चलिए जानते हैं कि कौन सी मूवीज और शो आने वाले हैं।
ग्राउंड जीरो (Ground Zero)
इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह मूवी ओटीटी पर अपना दम दिखाने के लिए तैयार है। रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी ये मूवी 20 जून को जी5 पर दस्तक देने के लिए तैयार है। ऐसे में अगर आपने इसे तब मिस कर दिया था, तो अब इसे घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।
केरल क्राइम फाइल्स 2 (Kerala Crime Files Season 2)
‘केरल क्राइम फाइल्स’ का पहला सीजन काफी हिट रहा और अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं। बता दें कि ये पूरी सीरीज एक पुलिस ऑफिसर के लापता होने के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे 20 जून को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
फर्स्ट कॉपी (First Copy)
स्टैंड अप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी इन दिनों अपनी पहली वेब सीरीज ‘फर्स्ट कॉपी’ को लेकर चर्चा में हैं, जो इस वीक डिजिटल प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होने वाली है। हाल ही में सीरीज का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। बता दें कि ‘फर्स्ट कॉपी’ में 90 के दशक के पायरेसी बिजनेस की कहानी देखने को मिलेगी। इसे 20 जून को एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं।
प्रिंस एंड फैमिली (Prince and Family)
‘प्रिंस एंड फैमिली’ एक मलयालम फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन बिंटो स्टीफन ने किया है। इसकी कहानी आपको काफी पसंद आ सकती है और साउथ की इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर कल यानी 20 जून को देखा जा सकता है।
डिटेक्टिव शेरदिल (Detective Sherdil)
बनिता संधू, बोमन ईरानी, सुमित व्यास और दिलजीत दोसांझ स्टारर फिल्म ‘डिटेक्टिव शेरदिल’ ओटीटी पर स्ट्रीम होने वाली है। इस फिल्म के नाम से ही इसकी कहानी का अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये जासूस के इर्द-गिर्द घूमने वाली है। ये मूवी कल यानी 20 जून को जी5 पर आने वाली है।
द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3 (The Great Indian Kapil Show Season 3)
पहले दो सीजन हिट होने के बाद अब कॉमेडियन कपिल शर्मा एक बार फिर अपना पॉपुलर कॉमेडी शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ का तीसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जिसे देखने के लिए दर्शक भी काफी उत्साहित हैं। इस शो के पहले मेहमान सलमान खान होंगे और ये शो 21 जून को नेटफ्लिक्स पर आएगा। वहीं, अगर आप इन सबसे हटकर साउथ की साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्में देखना चाहते हैं, तो इस खबर को विस्तार से पढ़ें।