OTT Release This Week: जो लोग ओटीटी पर बिंज वॉच करना चाहते हैं उनके लिए ये वीकेंड काफी कुछ लेकर आया है। इस हफ्ते ओटीटी पर बेहतरीन फिल्में और सीरीज रिलीज हो रही हैं। जो लोग घर पर बैठे ही भरपूर एंटरटेनमेंट चाहते हैं उनके लिए ये हफ्ता काफी खास होने वाला है।

सैयारा

मोहित सूरी निर्देशित, अहान पांडे और अनीत पड्डा अभिनीत ‘सैयारा’, जो इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है, 12 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। ये एक लव स्टोरी है, जिसका म्यूजिक और गाने भी काफी दमदार है। फिल्म म्यूजिशियन कृष और राइटर वाणी के इर्द-गिर्द घूमती है जो एक दूसरे से मिलते हैं और उनकी कहानी एक रोमांटिक मोड़ ले लेती है। लेकिन इनकी लाइफ में एक बुरा दौर भी आता है। के एक क्रूर मोड़ से जूझते हैं। इस रोमांटिक कहानी ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने में अहम भूमिका निभाई।

कुली

रजनीकांत स्टारर ‘कुली’ भी इस वीकेंड ओटीटी पर आ रही है। पिल्म का निर्देशन और लेखन लोकेश कनगराज ने किया है। ये एक एक्शन थ्रिलर है जो इस वीकेंड प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है। ये फिल्म देवा की कहानी है, जो एक कुली से बागी बना है और अपने सबसे अच्छे दोस्त की संदिग्ध मौत की जांच करते हुए एक घातक तस्करी सिंडिकेट का पर्दाफाश करता है। फिल्म में नागार्जुन, सौबिन, उपेंद्र, श्रुति हासन, सत्यराज, आमिर खान, रचिता राम और पूजा हेगड़े भी हैं।

यह भी पढ़ें: अभिनेता एजाज खान ने इंदौर गैंगस्टर पर विवादास्पद वीडियो को लेकर मांगी माफी

गर्लफ्रेंड

रॉबिन राइट और ओलिविया कुक अभिनीत ड्रामा सीरीज “द गर्लफ्रेंड” मिशेल फ़्रांसेस के इसी नाम के उपन्यास पर आधारित है। ‘द गर्लफ्रेंड’ लॉरा (राइट) की कहानी है, एक ऐसी महिला जिसके पास सब कुछ है, एक शानदार करियर, एक प्यारा पति और उसका प्यारा बेटा, डैनियल। उसकी खूबसूरत ज़िंदगी तब बिखरने लगती है जब डैनियल चेरी (कुक) को घर लाता है, एक ऐसी गर्लफ्रेंड जो सब कुछ बदल देती है। एक तनावपूर्ण परिचय के बाद, लॉरा को यकीन हो जाता है कि चेरी कुछ छिपा रही है। कलाकारों में वलीद ज़ुएटर, टायना मूडी, शालोम ब्रून-फ्रैंकलिन, करेन हेंथोर्न, अन्ना चांसलर, लियो सुटर और फ्रांसेस्का कॉर्नी भी शामिल हैं। ये प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।