इस हफ्ते ओटीटी पर एंटरटेनमेंट का डबल डोट मिलने वाला है। कई बड़ी फिल्में और सीरीज नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, जी5 और अन्य ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने के लिए तैयार हैं।  

लोग ओटीटी पर बड़ी फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं जो उन्हें सिनेमाघरों में देखने को नहीं मिलीं। ओटीटी पर इस हफ्ते रणबीर कपूर की एनिमल और विक्की कौशल की सैम बहादुर स्ट्रीम होने के लिए तैयार हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस हफ्ते क्या कुछ नया रिलीज होने जा रहा है।

एनिमल

रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ‘ए’ सर्टिफिकेट, कुछ विवादित डायलॉग और सीन्स समेत 3 घंटे 21 मिनट लंबी होने के बावजूद ‘एनिमल’ ने बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। फिल्म ने लगभग 900 करोड़ से अधिक कलेक्शन कर लिया है। फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया। फिल्म में अनिल कपूर, तृप्ति डिमरी और बॉबी देओल भी अहम भूमिका में नजर आए थे। अब जो लोग इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। उनके लिए गुड न्यूज है। संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 26 जनवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

सैम बहादुर

‘एनिमल’ के साथ सिनेमा घरों में रिलीज हुई विक्की कौशल की ‘सैम बहादुर’ की भी ओटीटी रिलीज डेट सामने आ गई है। फिल्म में विक्की कौशल की एक्टिंग को खूब पसंद किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था। इस फिल्म की कहानी सैम मानेकशॉ के जीवन पर आधारित है। फिल्म को क्रिटिक्स से अच्छे रिव्यूज मिले। मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी यह फिल्म 26 जनवरी को जी5 पर स्ट्रीम होने जा रही है। बता दें कि फिल्म ने वर्ल्डवाइड 130 करोड़ का कारोबार किया है।

नेरु

मलयालम फिल्म ‘नेरु’ 23 जनवरी को यानी आज डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर हिंदी में भी स्ट्रीम हो गई है। इस फिल्म को थिएटर में खूब पसंद किया गया था। फिल्म ने काफी अच्छा कारोबार किया था। इस फिल्म को जीतू जोसेफ ने निर्देशित किया है। इस फिल्म में मोहनलाल लीड रोल में हैं।

कर्मा कॉलिंग

रवीना टंडन की अपकमिंग सीरीज ‘कर्मा कॉलिंग’ काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। सीरीज 26 जनवरी को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है। इसमें रवीना टंडन के अलावा नम्रता शेठ और वरुण सूद मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। सीरीज में रवीना गुजरे जमाने की हीरोइन और एक अल्ट्रा रिच बिजनेसमैन की पत्नी बनी हैं।

बैडलैंड हंटर्स

यह साउथ कोरियन डिस्टोपियन थ्रिलर फिल्म नेटफ्लिक्स पर 26 जनवरी को रिलीज हो रही है।

पंचायत सीजन 3

पंचायत के तीसरे सीजन को लेकर दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। यह सीरीज 26 जनवरी को रिलीज होने जा रही है।  हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई।