OTT Release This Week: फिल्म और सीरीज लवर्स के लिए फरवरी का तीसरा हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है। इस वीक ओटीटी पर एंटरटेनमेंट की सुनामी आने वाली है। जी हां, क्योंकि 17 फरवरी से लेकर 23 फरवरी तक नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार समेत ओटीटी के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई बेहतरीन मूवीज और वेब सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार हैं। इस लिस्ट में ‘क्राइम बीट’ से लेकर ‘डाकू महाराज’ तक कई नाम शामिल हैं। चलिए जानते हैं उनके बारे में।
ऊप्स अब क्या (Oops Ab Kya)
‘ऊप्स अब क्या’ एक वेब सीरीज है, जिसमें श्वेता बसु प्रसाद, आशिम गुलाटी, जावेद जाफरी, सोनाली कुलकर्णी, अभय महाजन और अपरा मेहता समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। सीरीज की कहानी की बात करें, तो यह एक एक मेडिकल चेकअप के दौरान हुए हादसे के इर्द-गिर्द घूमेगी, जो 20 फरवरी को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।
Chhaava OTT Release: ओटीटी पर कब और कहां देख सकेंगे विक्की कौशल की ‘छावा’, कितना करना होगा इंतजार?
रीचर सीजन 3 (Reacher)
‘रीचर’ भी एक सीरीज है, जिसके दो सीजन हिट होने के बाद अब इसका तीसरा सीजन आ रहा है। इसमें रीचर की कहानी देखने को मिलने वाली हैं, जो अनुभवी सैन्य पुलिस इन्वेस्टिगेटर होता है। वह हाल ही में सिविलियन लाइफ में आता है, जब उस पर हत्या का झूठा आरोप लगाया गया। इसे 20 फरवरी को प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है।
क्राइम बीट (Crime Beat)
‘क्राइम बीट’ एक वेब सीरीज है, जिसमें क्राइम और एक्शन की भरमार देखने को मिलने वाली है। इसमें एक पत्रकार की कहानी है, जो अपने करियर में संघर्ष कर रहा है और फिर उसे एक बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने का मौका मिलता है। यह सीरीज 21 फरवरी को जी5 पर आने वाली है।
डाकू महाराज (Daaku Maharaaj)
नंदामुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल और उर्वशी रौतेला स्टारर फिल्म ‘डाकू महाराज’ जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और अब यह मूवी ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इस मूवी को 21 फरवरी को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
ऑफिस (Office)
‘ऑफिस’ एक तमिल शो है, जो 21 फरवरी को हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाला है। इसमें दर्शकों को भर-भर के ड्रामा और कॉमेडी देखने को मिलने वाली है।