Upcoming OTT Release This Week: फरवरी के महीने में बड़े पर्दे के साथ-साथ ओटीटी पर भी एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज हुईं, जिन्हें लोगों ने काफी पसंद भी किया। अब ये महीना खत्म होने वाला है और जाते-जाते भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंटरटेनमेंट की बाढ़ आने वाली है। फरवरी के आखिरी वीक में एक से बढ़कर एक मूवीज और वेब शो स्ट्रीम होने वाले हैं, जिसमें दर्शकों को थ्रिलर, रोमांस से लेकर एक्शन तक का भरपूर डोज मिलने वाला है। चलिए जानते हैं कि इस वीक क्या-क्या ओटीटी पर आने वाला है।

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 (Aashram Season 3 Part 2)

बॉलीवुड अभिनेता ‘आश्रम सीजन 3 पार्ट 2’ के साथ एक बार फिर अभिनेता बॉबी देओल ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राज करने के लिए आ रहे हैं। इसमें दर्शक उन्हें फिर बाबा निराला के रूप में देखने वाले हैं। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस सीरीज में एक बार फिर विश्वासघात, सत्ता के लिए लड़ाई देखने को मिलने वाली है। ऐसे में अगर आपने इसके पहले सीजन को पसंद किया था तो ये भी आपका अच्छी लगने वाली है। इस सीरीज को 27 फरवरी को एमएक्स प्लेयर पर देखा जा सकता है।

OTT Adda: रोंगटे खड़े कर देंगी ओटीटी पर मौजूद ये 8 हॉरर वेब सीरीज, देखने के बाद उड़ जाएगी रातों की नींद

जिद्दी गर्ल्स (Ziddi Girls)

‘जिद्दी गर्ल्स’ एक वेब सीरीज है, जिसमें लोगों को जेन जी वाली 5 लड़कियों की कहानी देखने को मिलने वाली है। वह मटिल्डा हाउस कॉलेज के गलियारे में एंट्री करती हैं और यही से उनकी लाइफ बदल जाती है। इसमें दिल टूटना, दोस्ती समेत कई चीजें दर्शकों को देखने को मिलेगी। इस वेब सीरीज को 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आसानी से देखा जा सकता है।

डब्बा कार्टेल (Dabba Cartel)

‘डब्बा कार्टेल’ भी एक वेब सीरीज है, जिसमें दर्शकों को उन 5 आम महिलाओं की कहानी देखने को मिलने वाली है, जो लंचबॉक्स डिलीवरी सर्विस चलाती हैं। हालांकि, इसमें कई ट्विस्ट भी देखने को मिलेंगे कि कैसे अपराध की खतरनाक दुनिया में भी इन औरतों का जोर चलता है। सीरीज में शबाना आजमी, ज्योतिका, शालिनी पांडे, साईं ताम्हणकर समेत कई स्टार्स नजर आने वाले हैं। ये सीरीज 28 फरवरी को ओटीटी प्‍लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

लव अंडर कंस्ट्रक्शन (Love Under Construction)

नीरज माधव, गंगा मीरा, एन सलीम और आनंद मनमाधन स्टारर इस सीरीज में रोमांस का तड़का देखने को मिलने वाला है। कैसे एक कपल परिवार, समाज के बीच स्ट्रगल करता है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हॉटस्टार पर 28 फरवरी को देखा जा सकता है।  

सुजल पार्ट 2 (Suzhal The Vortex Season 2)

‘सुजल’ का पहला सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं। ये एक सस्पेंस से भरपूर मजेदार सीरीज होने वाली है, जिसे 28 फरवरी को प्राइम वीडियो पर घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है। साउथ की इस सीरीज में सरवनन, गौरी किशन, मंजिमा मोहन, मोनिशा ब्लेसी और संयुक्ता विश्वनाथन समेत कई स्टार्स दिखाई देंगे।

Top Rated IMDb Horror Movies: रोंगटे खड़े कर देगी साल 2024 की ये हॉरर फिल्में, एक तो भूलकर भी ना देखें

संक्रांतिकी वस्तुनम (Sankranthiki Vasthunam)

‘संक्रांतिकी वस्तुनम’ साउथ की एक्शन कॉमेडी मूवी है, जिसमें मीनाक्षी चौधरी, श्रीनिवास रेड्डी, पी. साई कुमार समेत वहां के कई बड़े स्टार्स नजर आए। फिल्म की कहानी की बात करें, तो इसमें एक हाई-प्रोफाइल किडनैपिंग केस देखने को मिलने वाला है। इसमें क्या ट्विस्ट और टर्न्स आते हैं वह तो आपको मूवी देखने के बाद ही पता चलने वाला है। इसे 1 मार्च को जी5 पर देखा जा सकता है।