OTT Release This Week: साल के आखिरी महीने दिसंबर को खत्म होने में अब बस कुछ दिन बाकी है। इस महीने का लास्ट वीक शुरू हो गया है और इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दर्शकों को फुल ऑन एंटरटेनमेंट देखने को मिलने वाला है, क्योंकि इस वीक ओटीटी पर काफी मजेदार मूवीज और सीरीज रिलीज होने वाली हैं। इस लिस्ट में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा स्टारर ‘एक दीवाने की दिवानियत’ से लेकर ‘मिडिल क्लास’ तक कई नाम शामिल है।

एक दीवाने की दीवानियत (Ek Deewane Ki Deewaniyat)

‘सनम तेरी कसम’ के बाद हर्षवर्धन राणे एक और रोमांटिक मूवी लेकर आए ‘एक दीवाने की दिवानियत’ जिसमें वह सोनम बाजवा के साथ स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई दिए। इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और फिल्म सिनेमाघरों में छा गई थी। ऐसे में अगर आप उस समय इसे देखने से चूक गए थे, तो अब आप इसे घर बैठे ओटीटी पर एन्जॉय कर पाएंगे। यह मूवी 26 दिसंबर को जी5 पर स्ट्रीम होने वाली है।

यह भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show: जब प्रियंका चोपड़ा ने निक जोनस को खिला दिया हाजमोला, जानें कैसा था उनका रिएक्शन

मिडिल क्लास (Middle Class)

रोमांटिक के अलावा अगर आप कॉमेडी मूवी देखने के शौकीन हैं, तो आप अपनी वॉच लिस्ट में तमिल फिल्म ‘मिडिल क्लास’ को शामिल कर सकते हैं। इसे आप 25 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर क्रिसमस की छुट्टी वाले दिन परिवार के साथ एन्जॉय कर सकते हैं।

स्ट्रेंजर थिंग्स सीजन 5 वॉल्यूम 2 (Stranger Things Season 5 Vol 2)

अमेरिकी साइंस फिक्शन–हॉरर ड्रामा सीरीज़ स्ट्रेंजर थिंग्स का पांचवां और आखिरी सीजन, जिसे Stranger Things 5 कहा जा रहा है, स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म Netflix पर रिलीज किया गया है। इस सीजन में कुल 8 एपिसोड होंगे और इसे तीन हिस्सों में रिलीज किया जा रहा है।

पहला पार्ट 26 नवंबर, 2025 दूसरा पार्ट 25 दिसंबर, 2025 और फिनाले 31 दिसंबर, 2025 को आने वाला है। इस सीजन में विनोना राइडर, डेविड हार्बर, फिन वोल्फहार्ड, मिली बॉबी ब्राउन, गेटन मटाराज़ो, कालेब मैकलॉफलिन, नोआ श्नैप समेत कई कलाकार नजर आएंगे।

नागिन 7 (Naagin 7)

फिल्म और सीरीज के अलावा टीवी का फेमस शो ‘नागिन 7’ भी ओटीटी पर आने वाला है। एकता कपूर के इस सुपरनैचुरल फिक्शन शो में प्रियंका चाहर चौधरी लीड रोल में नजर आने वाली है। इसे 27 दिसंबर को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: ‘गाज़ा में इतने बच्चों की जानें गईं’, ईश्वर के वजूद को लेकर जावेद अख्तर और मौलाना के बीच हुई तीखी बहस, गीतकार ने कही ये बात