New OTT Release: अप्रैल का महीना खत्म हो गया है और अब मई की शुरुआत हो गई है। इसके साथ ही जल्द वीकेंड भी आने वाला है। ऐसे में हर कोई यह जानने के लिए बेताब है कि इस महीने ओटीटी पर क्या नया आने वाला है, तो चलिए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन सी नई सीरीज-फिल्में रिलीज हो गई हैं और कौन सी होने वाली हैं, जिन्हें वीकेंड पर आराम से देखा जा सकता है।
ब्रोमांस (Bromance)
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ‘ब्रोमांस’ का है, जो एक ओटीटी पर एडवेंचर मचाने आ गई है। इसमें मैथ्यू थॉमस, श्याम मोहन, महिमा नांबियार और कलाभवन शाजोन समेत कई कलाकार दिखाई देने वाले हैं। फिल्म की कहानी एक उत्साही जेन जी कंटेंट क्रिएटर की है, जो अपने बड़े भाई की खोज में निकलता है। इस दौरान उसके साथ कई लोग होते हैं। फिर आगे जो होता है वह आपको हिला कर रख देगा। ये फिल्म आज 1 मई को सोनी लिव पर स्ट्रीम हो गई है।
कॉस्टाओ (Costao)
नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म ‘कॉस्टाओ’ एक बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म है। जिसमें वह कॉस्टाओ फर्नांडिस की भूमिका निभा रहे हैं, जो 90 के दशक के गोवा में एक बेहद ईमानदार कस्टम अधिकारी था। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे ‘कॉस्टाओ’ को सोने की तस्करी की टिप मिलती है। यह मूवी भी आज 1 मई को जी5 पर आ गई है।
बैड बॉय (Bad Boy)
‘बैड बॉय’ एक वेब सीरीज है, जिसे रॉन लेशेम और हैगर बेन-एशर ने बनाया है। यह सीरीज डीन नाम के एक लड़के की कहानी है, जो एक नाबालिग सुधार केंद्र में हिरासत में है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे सुधार केंद्र में रहते हुए उसकी लाइफ बदल जाती है, लेकिन उसे अपना बीता हुआ डर भी सताता है। यह सीरीज 2 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।
कुल (Kull)
अमोल पराशर, निमरत कौर और रिद्धि डोगरा स्टारर सीरीज ‘कुल’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इसमें दो परिवारों के सत्ता के लिए लड़ाई देखने को मिलती है। निमरत सीरीज में इंदिरानी की भूमिका निभा रही हैं। यह वेब सीरीज ‘कुल’ भी 2 मई को रिलीज होगी। इसे आप जियो हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे (Black White And Gray)
‘ब्लैक व्हाइट एंड ग्रे’ भी एक सीरीज है, जो खोजी पत्रकार डेनियल गैरी के बारे में है। इसमें जैसे-जैसे डेनियल की खोज आगे बढ़ती है। अलग-अलग चीजें इसमें देखने को मिलती हैं। यह सीरीज भी 2 मई को सोनी लिव पर आ रही है।
‘पीएम मोदी फाइटर हैं’, पहलगाम हमले पर रजनीकांत ने किया रिएक्ट, बोले- हम पिछले एक…