OTT Release This Week: हर हफ्ते की तरह जून के पहले हफ्ते में भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर खूब धमाल मचने वाला है। ऐसे में अगर आप भी इस वीकेंड घर बैठकर कुछ नया देखने का प्लान कर रहे हैं, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी फिल्म और सीरीज के बारे में बताते हैं, जो इस वीक रिलीज हुई हैं। इनमें आपको एक्शन, रोमांस और क्राइम थ्रिलर समेत लगभग सभी जॉनर का जबरदस्त डोज मिलने वाला है। इस लिस्ट में राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ’ से लेकर सनी देओल की ‘जाट’ और अभिषेक बनर्जी की ‘स्टोलन’ तक शामिल है।

टूरिस्ट फैमिली (Tourist Family)

‘टूरिस्ट फैमिली’ तमिल कॉमेडी-ड्रामा फिल्म एक श्रीलंकाई परिवार की दिलचस्प कहानी दिखाती है, जो भारत में नई जिंदगी की शुरुआत करना चाहता है। ऐसे में वह एक शांत इलाके में जाकर बसते हैं। वहां जो होता है वह आपको खूब एंटरटेन करेगा। यह मूवी 2 जून को जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो गई है।

Thug Life Box Office Collection: ओपनिंग डे पर बंपर कमाई नहीं कर पाई कमल हासन की ‘ठग लाइफ’

जाट (Jaat)

सनी देओल स्टारर ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया। एक्शन-ड्रामा से भरपूर अब यह मूवी अब ओटीटी पर भी आ गई है। फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभाया। वहीं, रणदीप हुड्डा ने दुर्जेय प्रतिपक्षी रणतुंगा की भूमिका निभाई। गोपीचंद मलिनेनी द्वारा निर्देशित यह मूवी ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 जून को आ गई है।

स्टोलन (Stolen)

अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म ‘स्टोलन’ 4 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। करण तेजपाल के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक बच्चे के अपहरण की दर्दनाक कहानी पर आधारित है। अभिषेक बनर्जी के अलावा इसमें मिया मेलजर भी नजर आ रही हैं।

अलपुझा जिमखाना (Alappuzha Gymkhana)

इस साल की शुरुआत में सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘अलप्पुझा जिमखाना’ की स्ट्रीमिंग 5 जून को सोनी लिव पर हो गई है। केरल के सुंदर बैकवाटर्स में स्थापित, मलयालम फिल्म स्थानीय संस्कृति और भावनात्मक कहानी पर आधारित है, जो जीवन का एक ऐसा आख्यान पेश करती है जो प्रामाणिकता और क्षेत्रीय गौरव का जश्न मनाता है।

भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)

थिएटर में अपना जादू बिखरने के बाद अब राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ ओटीटी पर भी आ गई है। यह मूवी आज 6 जून को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। ऐसे में अब आप इस मूवी को वीकेंड पर एन्जॉय कर सकते हैं।

छल-कपट (Chhal Kapat: The Deception)

‘छल कपट: द डिसेप्शन’ थ्रिलर सीरीज है, जो 6 जून यानी आज ओटीटी पर स्ट्रीम हो गई है। इस सीरीज में श्रेया पिलगांवकर इंस्पेक्टर देविका का रोल प्ले कर रही हैं। बता दें कि इसमें दर्शकों को एक मिस्ट्री मर्डर की कहानी देखने को मिलने वाली है। फिर जैसे-जैसे इसके रहस्य उजागर होते हैं, दर्शकों को इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। जी5 पर आ रही है।

Housefull 5 Review LIVE: फुल ऑन कॉमेडी है अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल 5’, फिल्म देखने से पहले यहां पढ़ें रिव्यू