इस साल दिवाली और भी बेहतरीन होने वाली है, क्योंकि इस खास दिन पर मनोरंजन का भी भरपूर तड़का लगने वाला है। दिवाली की लंबी छुट्टियां पड़ रही हैं और त्योहार है तो लोग कहीं घूमने भी नहीं जाएंगे। ऐसे में घर पर बैठे बिंज वॉचिंग करने का सही मौका है। ओटीटी पर कई फिल्में रिलीज हो रही हैं, जिनका आप घर बैठे आनंद ले सकते हैं।

परम सुंदरी

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ 29 अगस्त को थिएटर में रिलीज हुई थी और करीब दो महीने बाद ये ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। 24 अक्टूबर को ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आ रही है। फिल्म को क्रिटिक्स के मिलु-जुले रिव्यू मिले थे, लेकिन जो लोग रोमांटिक लव स्टोरी पसंद करते हैं वो इसे एन्जॉय कर सकते हैं।

द गेम: यू नेवर प्ले अलोन

ये फिल्म 2 अक्टूबर को दशहरा के मौके पर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। इसे काफी पसंद किया जा रहा है। अगर आपने अब तक इसे नहीं देखा तो दिवाली की छुट्टी पर आप इसे एन्जॉय कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे नहीं लगता ये मांग बेतुकी है’- दीपिका पादुकोण ने 8 घंटे की शिफ्ट की मांग पर तोड़ी चुप्पी: मेल एक्टर सालों से…

मिराज

‘मिराज’ एक मलयालम मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म है, जो 19 सितंबर, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी। जिन लोगों ने इसे नहीं देखा वो दिवाली पर देख सकते हैं, क्योंकि ये फिल्म 23 अक्टूबर, 2025 से सोनीलिव (Sonyliv) पर स्ट्रीम होने वाली है।

सर्च: द नैना मर्डर केस

‘सर्च: द नैना मर्डर केस’ 10 अक्तूबर यानी आज जियो हॉटस्टार पर रिलीज हो गई है। इस वेब-सीरीज में कोंकोना सेन शर्मा लीड रोल में हैं। अगर आप क्राइम थ्रिलर देखने के शौकीन हैं तो आप देख सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ‘सैयारा’ के बाद अब अहान पांडे की झोली में आई एक और फिल्म, शरवरी वाघ के साथ जल्द शुरू करेंगे शूटिंग

वॉर 2 मूवी

एस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ भी अब ओटीटी पर आ चुकी है। 9 अक्टूबर को ये नेटफ्लिक्स पर आ चुकी है। थिएटर में इसे अच्छा रिस्पॉन्स नहीं मिला, लेकिन ओटीटी पर इससे काफी उम्मीद है।