OTT Adda: दर्शक इस साल की पहली सबसे बड़ी ओपनर फिल्म Kalki 2898 AD के ओटीटी पर स्ट्रीम होने का इंतजार कर रहे हैं, जो अब खत्म होने वाला है। पिछले कुछ दिन से खबर आ रही थी कि जल्द ये फिल्म ओटीटी पर आने वाली है, लेकिन इसकी तारीख और प्लेटफॉर्म का कोई पता नहीं था। अब इसे लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है, ये फिल्म 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली है।

प्रभास की ये मोस्ट अवेटेड फिल्म 22 अगस्त को ओटीटी पर दस्तक दे रही है। ये फिल्म पूरी पांच भाषाओं में ओटीटी पर आएगी, लेकिन दो अलग प्लेटफॉर्म पर। तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा में ये फिल्म प्राइम वीडियो पर आए और उसी दिन ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिंदी भाषा में आने वाली है।

लोग अलग-अलग भाषा में भी इस फिल्म का आनंद ले सकते हैं। प्राइम वीडियो ने 17 अगस्त को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने फिल्म की ओटीटी रिलीज से जुड़ी जानकारी देते हुए लिखा, “एक नये युग की सुबह आपका इंतजार कर रही है। और यह कल्कि की भव्य दुनिया में आपका प्रवेश द्वार है… कल्कि 2898 ईडी, प्राइम पर… 22 अगस्त।”

नेटफ्लिक्स ने इंस्टाग्राम पर इस फिल्म का प्रोमो शेयर करते हुए लिखा, “इस युग का एपिक ब्लॉकबस्टर आ रहा है नेटफ्लिक्स पर, हिंदी में।” कल्कि 2898 एडी हिंदी को 22 अगस्त को नेटफ्लिक्स पर देखें।”

बता दें कि ये साइंस-फिक्शन ड्रामा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिखाया है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 1000 करोड़ से अधिक  कलेक्शन किया। ये फिल्म 27 जून को अलग-अलग भाषाओं में थिएटर में रिलीज हुई थी। पहले दिन से ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। इस फिल्म ने कुल बिजनेस 1041.6 करोड़ का किया।