OTT Release This Week: अक्टूबर का महीना खत्म होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं। फिल्म और सीरीज लवर्स को इस महीने ओटीटी पर काफी कुछ देखने को मिला। कई बॉलीवुड फिल्मों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर दस्तक दी, तो कुछ नए शो भी स्ट्रीम हुए। अब जाते-जाते भी दर्शकों के लिए ओटीटी पर कंटेंट की कमी नहीं रहने वाली है, क्योंकि इस हफ्ते डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एक से बढ़कर एक फिल्में और सीरीज रिलीज होने के लिए तैयार है।

इस लिस्ट में काजोल और कृति सेनन की फिल्म ‘दो पत्ती’ से लेकर ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 5’ तक कई मूवी और सीरीज शामिल हैं। चलिए जानते हैं कि ये कब दस्तक देने के लिए तैयार है।

दो पत्ती (Do Patti)

शशांक चतुर्वेदी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दो पत्ती’ में काजोल, कृति सेनन और शहीर शेख समेत कई स्टार्स दिखाई देने वाले हैं। थ्रिलर मिस्ट्री मूवी ‘दो पत्ती’ कृति सेनन के प्रोडक्शन हाउस ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स की डेब्यू मूवी है, जो 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। फैंस अब उनकी इस मूवी का बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं।

द लीजेंड ऑफ हनुमान 5 (The Legend Of Hanuman 5)

पहले चार सीजन हिट होने के बाद अब ‘द लीजेंड ऑफ हनुमान’ का पांचवां सीजन स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। नए सीजन में लोगों को देखने को मिलने वाला है कि कैसे हनुमान, रावण की लंका में आग लगाएंगे और पूरी लंका को जला के राख कर देंगे। ये सीजन 25 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है।

ऐ जिंदगी

‘ऐ जिंदगी’ 28 साल के लीवर सिरोसिस के मरीज विनय चावला की जर्नी पर आधारित है, जिसका अस्पताल की ग्रीफ काउंसलर रेवती के साथ अच्छा खासा बॉन्ड बन जाता है, जो उसकी लाइफ में आशा और विश्वास को फिर से जगाता है और उसे मानवता की शक्ति में विश्वास दिलाता है। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर हिंदी में देखा जा सकता है।

हेलबाउंड: सीजन 2 (Hellbound: Season 2)

‘हेलबाउंड: सीजन 2’ के पहले सीजन को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब 25 अक्टूबर को ही इसका दूसरा सीजन ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। बता दें कि ये कोरियन सीरीज है, जिसमें मृत्युलोक से जुड़ी चीजें देखने को मिलने वाली हैं। ऐसे में अगर आप कोरियन सीरीज पसंद करते हैं, तो ये भी आपको अच्छा लग सकता है।