OTT Release In September: अगर आप ओटीटी कंटेंट देखने के शौकीन हैं, तो सितंबर 2025 का महीना आपके लिए किसी तोहफे से कम नहीं होगा। इस महीने कई बड़ी फिल्में और वेब सीरीज डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर आने वाली हैं। रोमांचक थ्रिलर से लेकर दिल को छू लेने वाले ड्रामा और जबरदस्त एक्शन से भरपूर मूवीज तक, हर जॉनर का तड़का इस महीने दर्शकों को मिलने वाला है। नेटफ्लिक्स, अमेजन प्राइम वीडियो, जियो हॉटस्टार और जी5 जैसे बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म पर बैक-टू-बैक रिलीज के चलते फैंस को भरपूर एंटरटेनमेंट का डोज मिलेगा।

खास बात यह है कि सितंबर में आने वाली फिल्मों और सीरीज में कुछ ऐसी कहानियां हैं, जो न सिर्फ बड़े पर्दे पर धमाल मचा चुकी हैं, बल्कि अब डिजिटल वर्ल्ड में भी दर्शकों के दिल जीतने के लिए तैयार हैं। वहीं, कई नई वेब सीरीज और ओरिजिनल कंटेंट पहली बार अपनी झलक दिखाएंगे। ऐसे में यह महीना कंटेंट लवर्स के लिए बेहद खास और यादगार साबित होने जा रहा है। इस लिस्ट में ‘सैयारा’ से लेकर ‘मालिक’ तक शामिल है।

यह भी पढ़ें: 2 घंटे 21 मिनट की ये साउथ फिल्म देती है ‘दृश्यम’ को मात, एक्शन-थ्रिलर की है ‘बाप’, नहीं देखी तो होगा पछतावा | OTT Adda

आंखों की गुस्ताखियां (Aankhon Ki Gustaakhiyan)

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम विक्रांत मैसी और शनाया कपूर स्टारर फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ का है। यह एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन संतोष सिंह ने किया है। वहीं, इसका निर्माण मानसी बागला, वरुण बागला और विपिन अग्निहोत्री ने जी स्टूडियोज और मिनी फिल्म्स के तहत किया है। बता दें कि यह संजय कपूर की बेटी शनाया की डेब्यू मूवी थी। उनके अभिनय की लोगों ने काफी तारीफ की और अब यह ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। इसे 5 सितंबर को जी5 पर देखा जा सकता है।

इंस्पेक्टर जेंडे (Inspector Zende)

चिन्मय मंडलेकर के निर्देशन में बनी फिल्म ‘इंस्पेक्टर जेंडे’ में मनोज बाजपेयी लीड रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म में वह एक इंस्पेक्टर मधुकर जेंडे का किरदार निभाने वाले हैं। इसके अलावा मूवी में जिम सर्भ भी नजर आएंगे। बता दें कि यह मूवी भी 5 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आने वाली है।

मालिक (Maalik)

‘मालिक’ एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसमें राजकुमार राव मुख्य भूमिका में नजर आए और  उनके साथ प्रोसेनजीत चटर्जी और मानुषी छिल्लर भी फिल्म का हिस्सा रहीं। अब यह मूवी भी 5 सितंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर दस्तक दे सकती है।

सैयारा (Saiyaara)

साल 2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक ‘सैयारा’ भी अब ओटीटी पर आने के लिए तैयार है। यह एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया है। इस फिल्म में अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे और अनीत पड्डा लीड रोल में नजर आए। यह अहान की डेब्यू मूवी थी, जिसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया। ये मूवी अब 12 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर आने के लिए तैयार है।

द बैड्स ऑफ बॉलीवुड (The Bads of Bollywood)

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान भी इस सीरीज के साथ बतौर डायरेक्टर बॉलीवुड में अपना कदम रखने जा रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही इसका ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। ट्रेलर में बॉबी देओल, सलमान खान समेत कई स्टार्स की झलक देखने को मिली। अब देखना होगा कि यह सीरीज आने के बाद कितना कमाल कर पाती है। इसे 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।

द ट्रायल सीजन 2 (The Trial Season 2)

काजोल स्टारर कानूनी ड्रामा ‘द ट्रायल’ का पहला सीजन लोगों को काफी पसंद आया था और अब इसका दूसरा पार्ट भी आने को तैयार है। इसमें देखने को मिलता है कि कैसे एक गृहिणी, जो 10 साल बाद अपने पति की गिरफ्तारी के बाद अपने परिवार का भरण-पोषण करने के लिए कानूनी करियर में लौटती है। इसमें काजोल ने नोयोनिका सेनगुप्ता का किरदार निभाया है। अब ‘द ट्रायल सीजन 2’ 19 सितंबर को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: