Upcoming OTT Release In June: जून का महीना शुरू हो गया है और इस महीने में सिर्फ सिनेमाघरों में ही नहीं, बल्कि ओटीटी पर एक से बढ़कर एक फिल्में, सीरीज रिलीज होने वाली हैं। ऐसे में गर्मियों की छुट्टियों का मजा भी दोगुना हो जाएगा। इस लिस्ट में सनी देओल की ‘जाट’ से लेकर ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ और ‘राणा नायडू सीजन 2’ तक शामिल है। इन सभी को घर में बैठकर आसानी से देखा जा सकता है। चलिए जानते हैं कि कौन सी मूवी और सीरीज कब किस प्लेटफॉर्म पर आने वाली है।
स्टोलन (Stolen)
अभिषेक बनर्जी स्टारर फिल्म ‘स्टोलन’ 4 जून को प्राइम वीडियो पर आने वाली है। करण तेजपाल के निर्देशन में बनी यह सीरीज में एक बच्चे के अपहरण की दर्दनाक कहानी पर आधारित है। अभिषेक बनर्जी के अलावा इसमें मिया मेलजर भी नजर आने वाली हैं।
जाट (Jaat)
सनी देओल स्टारर फिल्म ‘जाट’ ने सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन किया। एक्शन-ड्रामा से भरपूर अब यह मूवी ओटीटी पर आने वाली है। फिल्म में सनी देओल ने ब्रिगेडियर बलदेव प्रताप सिंह का किरदार निभाया है। वहीं, रणदीप हुड्डा ने दुर्जेय प्रतिपक्षी रणतुंगा की भूमिका निभाई है। गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित यह मूवी अब ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर 5 जून को आने वाली है।
छल कपट (Chhal Kapat: The Deception)
‘छल कपट: द डिसेप्शन’ एक थ्रिलर सीरीज है, जो जून में ही आने वाली है। इस सीरीज में श्रेया पिलगांवकर इंस्पेक्टर देविका का किरदार निभाने वाली हैं। इसमें दर्शकों को एक मिस्ट्री मर्डर की कहानी देखने को मिलने वाली है। जैसे-जैसे इसके रहस्य उजागर होते हैं, दर्शकों को इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलेंगे। यह सीरीज 6 जून को जी5 पर आने वाली है।
भूल चूक माफ (Bhool Chuk Maaf)
राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘भूल चूक माफ’ अभी सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन अब यह मूवी 6 जून को प्राइम वीडियो पर भी आने के लिए तैयार है।
द ट्रेटर्स (The Traitors)
करण जौहर स्टारर अपकमिंग अनस्क्रिप्टेड ओरिजिनल सीरीज ‘द ट्रेटर्स’ का हाल ही में ट्रेलर लॉन्च किया गया। इस शो में 20 कंटेस्टेंट्स दिखाई देने वाले हैं, जिनके बीच एक गेम होगा। ये धोखे का गेम है और जो बाकी कंटेस्टेंट्स की आंखों में धूल झोंकने में सफल होगा वो ही जीतेगा। ये शो 12 जून को प्रीमियर होने वाला है और इसे प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। दर्शक इसे हर गुरुवार को रात 8:00 बजे देख सकते हैं।
राणा नायडू सीजन 2 (Rana Naidu Season 2)
राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की ये क्राइम ड्रामा राणा नायडू की कहानी को आगे ले जाती है। बॉलीवुड के अमीरों का फिक्सर, राणा अपने पिता की जेल से रिहाई के बाद अपराध और पारिवारिक ड्रामे में फंस जाता है। इसमें अर्जुन रामपाल और कृति खरबंदा नए ट्विस्ट्स जोड़ते हैं। इसे 13 जून को नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है।
केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)
अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ भी ओटीटी पर आने वाली है। संकरन नायर की लाइफ पर बनी इस फिल्म में 1919 के जलियांवाला बाग नरसंहार की सच्चाई को दुनिया के सामने लाने की उनकी कानूनी जंग को दिखाती है। इसे 13 जून को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
Miss World 2025: थाईलैंड की ओपल सुचाता के सिर सजा ‘मिस वर्ल्ड’ का ताज, टूट गया भारत का सपना
स्क्विड गेम सीजन 3 (Squid Game Season 3)
‘स्क्विड गेम’ के दो सीजन हिट होने के बाद अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आ गए हैं। पहले दो सीजन को दर्शकों से खूब प्यार मिला और वह इसके नए सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो अब जल्द ही खत्म होने वाला है। ‘स्क्विड गेम सीजन 3’ 27 जून को नेटफ्लिक्स पर आने स्ट्रीम होने वाला है।
मिस्ट्री (Mistry)
राम कपूर और मोना सिंह स्टारर सीरीज ‘मिस्ट्री’ भी ओटीटी पर आने वाली है। इस सीरीज में राम एक जासूस का किरदार निभाने वाले हैं, जो मुंबई पुलिस की सहायता करता है। ऋषभ सेठ द्वारा निर्देशित यह सीरीज लोगों को काफी पसंद आ सकती है। इसे 27 जून को जियो हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।
ग्राउंड जीरो (Ground Zero)
इमरान हाशमी स्टारर फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ को सिनेमाघरों में मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। तेजस प्रभा विजय देओस्कर के निर्देशन में बनी इस फिल्म रियल लाइफ इंसिडेंट पर आधारित है। इसमें एक्टर ने बीएसएफ अधिकारी नरेंद्र नाथ धर दुबे की भूमिका निभाई है। ऐसे में अगर आप इसे थिएटर में नहीं देख पाए हैं, तो अब आप इसे 27 जून को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
फर्स्ट कॉपी (First Copy)
मुनव्वर फारूकी, क्रिस्टल डिसूजा और गुलशन ग्रोवर स्टारर ‘फर्स्ट कॉपी’ एक क्राइम थ्रिलर सीरीज है, जिसके साथ ही ‘बिग बॉस 17’ विनर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर कदम रखने वाले हैं। इस सीरीज में दर्शकों को 1990 के दशक के मुंबई की कहानी देखने को मिलेगी। फिलहाल इसकी डेट सामने नहीं आई है, लेकिन यह जून में ही अमेज़न एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी।