OTT Release in December: साल 2024 खत्म होने वाला है और पूरे साल थिएटर से लेकर ओटीटी मनोरंजन भरपूर रहा। दिसंबर में भी कई बड़ी फिल्में नेटफ्लिक्स (Netflix), डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar), अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) जैसे प्लेटफॉर्म पर इस साल की बेहतरीन फिल्में स्ट्रीमिंग के लिए तैयार हैं। इनमें आलिया भट्ट की ‘जिगरा’, अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’ भी शामिल है। एक्शन, थ्रिलर से लेकर कॉमेडी तक, ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्म देखने को मिलने वाली है।
जिगरा
आलिया भट्ट की एक्शन थ्रिलर ‘जिगरा’ थिएटर के बाद अब ओटीटी के नेटफ्लिक्स (Netflix) पर आने वाली है। फिल्म 11 अक्टूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और करीब दो महीने बाद 6 दिसंबर को ये ओटीटी पर स्ट्रीम होगी। फिल्म का डायरेक्शन वसन बाला ने किया है। इसके अलावा करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा मिलकर इसका प्रोडक्शन किया है।
कंगुवा
सूर्या और बॉबी देओल स्टारर फिल्म ‘कंगुवा’ 14 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और इसका प्रदर्शन भी अच्छा खासा रहा। लेकिन ओटीटी वाली ऑडियंस के लिए जल्द ही ये डिजिटली रिलीज की जा रही है। फिल्म को लेकर कहा जा रहा है कि 13 दिसंबर यानी आने वाले महीने के बीच ये फिल्म ओटीटी के प्राइम वीडियो प्लेटफॉर्म पर आ जाएगी।
सिंघम अगेन
रोहित शेट्टी की अजय देवगन स्टारर एक्शन फिल्म ‘सिंघम अगेन’ 1 नवंबर को थिएटर में रिलीज हुई थी और अब ये ओटीटी पर स्ट्रीम होने के लिए तैयार है। जिन लोगों ने इस फिल्म को थिएटर में नहीं देखा वो 27 दिसंबर को इसे प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी स्टारर कॉमेडी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्तूबर को थिएटर में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लेकर जो जानकारी सामने आ रही है वो ये कि फिल्म दिसंबर के महीने में नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती हैं। हालांकि इसे लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है।