OTT Movies-Web Series This Weekend April 21: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इस शुक्रवार ईद के मौके पर अपनी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के साथ बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं। वहीं ओटीटी पर भी इस लॉन्ग वीकेंड कई शानदार फिल्में और वेब सीरीज रिलीज हो रही हैं। नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, डिज्नी प्लस हॉटस्टार, जियो सिनेमा और जी5 समेत कई ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर आपको इस वीकेंड कई दिलचस्प फिल्में और वेब सीरीज देखने को मिलेंगी। इस वीकेंड जहां वरुण धवन की ‘भेड़िया’ रिलीज हो रही है वहीं दूसरी तरफ मार्वल की सुपरहिट फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममेनिया’, रियलिटी वेब सीरीज ‘इंडियन मैचमेकिंग 3’ भी इस वीकेंड रिलीज हो रही है। यहां देखिए आज रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट-

भेड़िया Bhediya

वरुण धवन की ‘भेड़िया’ भी इस वीकेंड रिलीज हो रही है। इस फिल्म में वरुण धवन के साथ कृति सेनन, दीपक डोबरियाल और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं। अमर कौशिक के निर्देशन में बनी यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को जियो सिनेमा प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है।

एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया Ant-Man and the Wasp: Quantumania

मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की फिल्म ‘एंट-मैन एंड द वास्प: क्वांटममैनिया’ भी इस वीकेंड ओटीटी पर रिलीज हो रही है। फिल्म ने थियेटर में शानदार प्रदर्शन किया था। फिल्म में सुपरहीरो स्कॉट लैंग (रुड) और होप वैन डायन (लिली) एंट-मैन और वास्प के रूप में अपने रोमांच को जारी रखने के लिए लौटते हैं। होप के माता-पिता हैंक पाइम (माइकल डगलस) और जेनेट वैन डायने (मिशेल फ़िफ़र) के साथ, परिवार खुद को क्वांटम दायरे की खोज करते हुए पाता है। जोनाथन मेजर फिल्म में कांग द कॉन्करर के रूप में शामिल हुए। यह फिल्म आप 21 अप्रैल 2023 से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। फिल्म का निर्देशन पेयटन रीड ने किया है।

इंडियन मैचमेकिंग 3 Indian Matchmaking 3

इंडियन मैचमेकिंग 3, रियलिटी सीरीज है, जिसमें मैचमेकर सीमा तापारिया अरेंज मैरिज प्रक्रिया में दुनिया भर के कस्टमर्स का मार्गदर्शन करती हैं। तीसरे सीज़न में तापारिया दुनिया भर के सिंगल मिलेनियल्स को अपना परफेक्ट मैच खोजने में मदद मिलेगी। “लंदन से नई दिल्ली, मियामी से न्यूयॉर्क तक, सीमा पुराने और नए कस्टमर्स के लिए अच्छे रिश्ते ढूंढ़ने की कोशिश करेंगी। 21 अप्रैल 2023 से आप ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर सकते हैं। इसका निर्देशन स्मृति मूंदड़ा ने किया है।

द प्रोफेसर The Professor

जॉनी डेप की कॉमेडी ड्रामा सीरीज ‘द प्रोफेसर’ भी 21 अप्रैल 2023 को लायंसगेट प्ले नाम के प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। इसका निर्देशन वेन रॉबर्ट्स ने किया है।

डेड रिंगर्स Dead Ringers

सीन डर्किन द्वारा निर्देशित ‘डेड रिंगर्स’ भी 21 अप्रैल 2023 को रिलीज हो रही है। इसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर सकते हैं।

घोस्टेड Ghosted

एक्शन एडवेंचर कॉमेडी ‘घोस्टेड’ में एना डी अरामास और क्रिस इवांस प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह सीरीज 18 अप्रैल 2023 को एप्प्ल टीवी प्लस पर रिलीज हो चुकी है। इसका निर्देशन डेक्सटर फ्लेचर ने किया है।

कोर्ट लेडी Court Lady

कोर्ट लेडी (Court Lady) एक चाइनीज नाटक है जो शेंग चू म्यू (जू काई) और फू रौ (ली यी टोंग) की प्रेम कहानी है। एक प्रतिष्ठित सैन्य परिवार के सबसे बड़े बेटे शेंग चू म्यू ने हमेशा विलासिता और भोग का जीवन व्यतीत किया है। यह एमएक्स प्लेयर पर 19 अप्रैल 2023 को रिलीज होगी।