OTT Movies And Series: बीते हफ्ते दर्शकों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर राघव जुयाल की ‘किल’ से लेकर अनन्या पांडे की ‘कॉल मी बे’ तक देखने को मिली थीं, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब आने वाला यह वीकेंड लोगों के लिए और भी मजेदार होने वाला है।

इस बार भी फिल्म और सीरीज लवर्स को ओटीटी पर जमकर एक्शन, ड्रामा से भरपूर मूवीज और शो देखने को मिलने वाले हैं। इस लिस्ट में रवि तेजा की मिस्टर बच्चन से लेकर विक्रांत मैसी की ‘सेक्टर 36’ तक शामिल है।

मिस्टर बच्चन

रवि तेजा स्टारर फिल्म ‘मिस्टर बच्चन’ पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। कुछ दिनों पहले इसका ट्रेलर जारी किया गया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। अब यह मूवी ओटीटी पर दस्तक दे चुकी है। बता दें कि आज 12 सितंबर को इस मूवी ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक दी है। रवि तेजा के साथ इस फिल्म में भाग्यश्री बोरसे और जगपति बाबू प्रमुख भूमिका में हैं। यह मूवी हिंदी फिल्म रेड की आधिकारिक रीमेक है, जिसमें अजय देवगन ने अभिनय किया था।

खलबली रिकॉर्ड्स

आज 12 सितंबर को जियो सिनेमा पर संजीव ठाकुर, राम कपूर और सलोनी बत्रा स्टारर सीरीज खलबली रिकॉर्ड्स रिलीज हो गई है, जिसे जियो सिनेमा पर देखा पर देखा जा सकता है। बता दें कि यह सीरीज राघव राय सिंह (स्कंद ठाकुर) नाम के एक प्रतिभाशाली संगीत निर्माता पर आधारित है।

बर्लिन

अपारशक्ति खुराना, इश्वाक सिंह, राहुल बोस और अनुप्रिया गोयनका स्टारर यह फिल्म 90 के दशक पर आधारित है। यह एक स्पाई थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी रूसी राष्ट्रपति की हत्या के इर्द-गिर्द घूमती है। इस मूवी को जी5 पर देखा जा सकता है।

सेक्टर 36

‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ के बाद विक्रांत मैसी सेक्टर 36 में दिखाई देने वाले हैं। यह क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जो रियल लाइफ इंसिडेंट पर बनी है। विक्रांत के साथ इस मूवी में दीपक डोबरियाल और आकाश खुराना नजर आने वाले हैं। यह क्राइम थ्रिलर मूवी कल यानी 13 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर दस्तक देने वाली है।

गोली सोडा राइजिंग

गोली सोडा राइजिंग ये तमिल सीरीज है, जिसमें राम्या नामबीसन, अभिरामी और चेरन लीड रोल में नजर आने वाले हैं। यह सीरीज की कहानी लोकल मार्किट में सब्जी का बोझ ले जाने वाले चार मजदूरों के इर्द-गिर्द घूमती है। बता दें कि यह सीरीज कल यानी 13 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम होने वाली है।