पिछले कुछ सालों से ओटीटी का क्रेज काफी ज्यादा बढ़ा है. लॉकडाउन में लोगों को ओटीटी पर फिल्में और वेब सीरीज देखने का ऐसा चस्का लगा कि अब कई ऐसी लोग हैं जो हमेशा ओटीटी पर क्या कुछ नया रिलीज हो रहा है उसका इंतजार करते हैं।
वहीं हर दिन ओटीटी पर नई सीरीज और फिल्में रिलीज होती रहती है। मई का महीना शुरू हो चुका है और महीने की शुरूआत के साथ कुछ फिल्में और सीरीज ओटीटी पर आ चुकी हैं। इसी के साथ दर्शकों के बीते काफी समय से दर्शकों को ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा का बेसब्री से इंतजार है। अब इस फिल्म का ओटीटी पर रिलीज होने का समय आ चुका है। फिल्म कल यानी सोमवार 8 मई को ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। फिल्म को लेकर फैन्स भी काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं।
कहां देख सकते हैं
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की यह फिल्म जियो सिनेमाज पर रिलीज होने जा रही है। विक्रम वेधा का निर्देशन पुष्कर गायत्री ने किया है। फिल्म के निर्माता चक्रवर्ती रामचंद्र, भूषण कुमार, एस शशिकांत, विवेक अग्रवाल हैं। वहीं फिल्म में सैफ अली खान, ऋतिक रोशन, राधिका आप्टे, रोहित सराफ, योगिता बिहानी और शारिब हाशमी जैसे कलाकारों से सजी है।
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की विक्रम वेधा
बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की लीड रोल वाली फिल्म ‘विक्रम वेधा’ सितंबर में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म 2017 में इसी नाम से रिलीज हुई एक तमिल फिल्म का रीमेक है। 2017 की फिल्म में आर माधवन, विजय सेतुपति, श्रद्धा श्रीनाथ, काथिर और वरलक्ष्मी सरथकुमार ने प्रमुख भूमिकाएं निभाईं थीं।
साउथ मूवी का रीमेक विक्रम वेधा में ऋतिक रोशन, सैफअली खान और राधिका आप्टे मुख्य भूमिका में नजर आए हैं। 150 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म का जादू बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाया था। जिसके बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म से मेकर्स को खासी उम्मीद हैं, देखना होगा कि इस फिल्म का जादू अब ओटीटी व्यूअर्स पर चल पाता है या नहीं।