ओटीटी लवर्स की पहली पसंद हॉरर जॉनर की सीरीज होती है, जिन्हें देखने के बाद पूरे दिन की चिंता को आसानी से दूर किया जा सकता है। टीवीएफ की सीरीज को इन दिनों दर्शक हद से ज्यादा प्यार देते हैं। द वायरल फीवर की सीरीज का जिक्र होता है, तो पंचायत का नाम जरूर लिया जाता है। जितेंद्र कुमार स्टारर सीरीज के चार सीजन आ चुके हैं और लोग इसके पांचवें सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यहां बात एक ऐसी सीरीज की कर रहे हैं, जिसे देखने के बाद आप अपनी हंसी पर चाहकर भी कंट्रोल नहीं कर पाएंगे और इसे देखने के दौरान पंचायत से भी ज्यादा मजा आएगा।
टीवीएफ की बेहतरीन वेब सीरीज की लिस्ट में गुल्लक का नाम भी शामिल किया जाता है। इसमें एक मिडल क्लास परिवार की कहानी को दिखाया गया है, जिसे देखने के दौरान आपको गलती से भी बोरियत महसूस नहीं होगी। आइए इस सीरीज के बारे में जानते हैं कि इसे आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
गुल्लक सीरीज की कहानी क्या है?
ओटीटी लवर्स जब किसी फिल्म या सीरीज की कहानी से एक खास जुड़ाव महसूस करते हैं, तभी उस सीरीज को हद से ज्यादा प्यार देते हैं। गुल्लक के साथ भी ऐसा ही हुआ है। इसकी कहानी एक मिडिल क्लास परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो देश के एक छोटे शहर में रहता है। इस सीरीज के हर एपिसोड में उस परिवार के रोजमर्रा के जीवन की कहानी, खुशियों और समस्याओं को बखूबी दिखाया गया है।
यह भी पढ़ें: ‘सब भगवान पर छोड़ दिया’, युविका चौधरी ने माना प्रिंस नरूला संग उनकी शादी में आ गई थी खटास, बोलीं- खुद से प्यार…
सीरीज के बारे में बता दें कि इसमें कॉमेडी, भावनाएं और असल जिंदगी की समस्याओं का बेहतरीन मेल दिखाया गया है। जून 2024 में सीरीज का चौथा सीजन आया था और इन दिनों लोगो को गुल्लक 5 का बेसब्री से इंतजार है।
गुल्लक की आईएमडीबी रेटिंग
सोनी लिव पर मौजूद गुल्लक सीरीज को आईएमडीबी पर 9.1 की रेटिंग मिली है। अगर आपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो ओटीटी पर आज ही इसका लुत्फ उठाए। खास बात है कि परिवार के साथ बैठकर भी इस सीरीज का आनंद लिया जा सकता है, जिससे आपको कॉमेडी का फुल डोज मिलेगा।
