संजय लीला भंसाली की डेब्यू वेब सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो गई है। लंबे समय से फैंस इस सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। भंसाली का भी ये ड्रीम प्रोजेक्ट है जिसे दर्शकों को दिखाने के लिए वो भी बेताब हैं। सीरीज के ट्रेलर और गानों ने बेहद दिलचस्प दुनिया की झलक पेश की है। जो भी झलकियां अब तक सामने आई हैं उससे साफ है कि संजय लीला भंसाली ने इस भारतीय कहानी को बेहद खूबसूरत तरीके से प्रस्तुत किया है। इस प्रोजेक्ट को भंसाली ने अप्रैल 2021 में अनाउंस किया था और इसे बनने में 14 साल लगे। इससे ही साफ होता है कि इसे बनने में कितनी मेहनत लगी है। पहले ये फिल्म के रूप में आने वाली थी बाद में इसे सीरीज का रूप दिया गया। ‘हीरामंडी’ के साथ, संजय लीला भंसाली शानदार विजुअल्स के साथ ग्लोबल ऑडियंस को भी इंप्रेस करने के लिए तैयार हैं। आइए आपको बताते हैं कि वो 4 कारण क्या हैं जिसकी वजह से ये सीरीज मस्ट वॉच है?

1- संजय लीला भंसाली की भव्य दुनिया

संजय लीला भंसाली की फिल्मों की खासियत होती है कि वो भव्यता से भरी होती हैं। शानदार सेट, बेहतरीन कॉस्ट्यूम्स और जूलरी से सजी हीरोइन्स… संजय लीला भंसाली की फिल्में हमें अलग दुनिया में लेकर जाती हैं। ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर और पोस्टर्स में भी हमें वही भव्यता दिखी है। इस सीरीज में भी उनका सिग्नेचर स्टाइल देखने को मिलने वाला है।

heeramandi| sanjay leela bhansali| netflix
हीरामंडी की हीरोइन्स

2- म्यूजिक बनाते हैं सीरीज को खास

संजय लीला भंसाली के गाने हमेशा उनकी अनोखी क्रिएटिविटी और आर्टिस्टिक विजन के बारे में बात करते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हमेशा इंडियन सिनेमा में सराहा जाता है। “हीरामंडी” के सभी गाने फैंस की उत्सुकता को बढ़ाने के लिए काफी हैं। अब तक सीरीज के तीन गाने रिलीज हुए थे, “सकल बन”, “तिलस्मी बाहें” और “आज़ादी”, मगर आज SLB की सिनेमाई मास्टरपीस का पूरा एल्बम जारी कर दिया गया है। खास बात यह है कि इसे सीरीज के ग्रैंड प्रीमियर से ठीक एक दिन पहले अवेलेबल कराया गया है। ये भी एक वजह है जिसकी वजह से दर्शक इस सीरीज को देखने के लिए उत्साहित हैं।

3- हीरामंडी की तवायफों की असली कहानी

हीरामंडी की कहानी आजादी से पहले की तवायफों के जीवन के इर्द-गिर्द बुनी गई है। इन तवायफों ने ब्रिटिश शासन के खिलाफ भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में किस तरह से साथ दिया था वो आपको देखने को मिलने वाला है। ये सच्ची कहानी दर्शकों को जरूर पसंद आने वाली है।

heeramandi| sanjay leela bhansali| netflix
हीरामंडी की तवायफों की कहानी

4- फरदीन खान की 14 साल बाद वापसी

‘हीरामंडी’ सीरीज में फरदीन खान की 14 साल बाद वापसी हो रही है। वो इस सीरीज के लिए बेहद उत्साहित हैं, उनका रोल काफी अहम हैं। वहीं इस सीरीज में अध्ययन सुमन और शेखर सुमन भी हैं। इनके अलावा मनीषा कोईराला, सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, संजीदा शेख जैसी एक्टेसेज तवायफों के रोल में हैं। जिन्हें पहली बार इस तरह के रोल में देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है।

heeramandi| sanjay leela bhansali| netflix|fardeen khan
14 साल बाद फरदीन खान की वापसी

संजय लीला भंसाली द्वारा डायरेक्ट की गई हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ आठ-पार्ट वाली सीरीज है, जिसे 1 मई को नेटफ्लिक्स पर 190 देशों में लॉन्च किया जाना है।